Advertisment

442 रुपए में नामी होटल को दो केले देना पड़ा महंगा, अब चुकाने होंगे 25 हजार

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
442 रुपए में नामी होटल को दो केले देना पड़ा महंगा, अब चुकाने होंगे 25 हजार
Advertisment
चंडीगढ़। यहां के एक नामी होटल को बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस को 442 रुपए 50 पैसे में दो केले देना महंगा पड़ गया। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ये कार्रवाई टैक्स फ्री आइट्म पर भी टैक्स वसूलने पर की गई है। दरअसल फ्रैश फ्रूट्स पर जीएसटी चार्ज नहीं किया जा सकता है जबकि होटल ने 18 प्रतिशत के हिसाब से इस पर करीब 67.50 रुपए टैक्स लगाया था।
Advertisment
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई राहुल बोस के उस ट्वीट के बाद की जिसमें उन्होंने लिखा था कि आपको यह देखकर विश्‍वास करना होगा। किसने कहा है फल आपके लिए हानिकारक नहीं है? राहुल बोस के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया। जिसके बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने इस पर संज्ञान लेते हुए पहले होटल को नोटिस जारी किया और फिर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह भी पढ़ेंचौंकिए मत! चंडीगढ़ के नामी होटल में दो केलों की कीमत 442 रुपए —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल
-
chandigarh-news ptc-news actor-rahul-bose excise-and-taxation-department jw-marriott-hotel 25000-fine cgst two-banana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment