Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पानीपत में रुई की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख

Written by  Vinod Kumar -- January 13th 2022 01:15 PM
पानीपत में रुई की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख

पानीपत में रुई की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख

पानीपत: औद्योगिक नगरी पानीपत में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। इस बार काबड़ी रोड़ स्थित एक रुई की फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी की फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। सूचना मिलने पर दमकल की दर्जनभर गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रही, लेकिन तब तक फेक्ट्री के अंदर रखना सारा माल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि ये आग सुबह आग लग गयी। धीरे-धीरे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गयी और फैक्ट्री में रखी रुई के अलावा बाकी का सामान भी जल गया। [caption id="attachment_568139" align="alignnone" width="700"] फैक्ट्री में लगी आग[/caption] आसपास के रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की एक के बाद एक करके दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटीं। फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गयी। फिलहाल आग लगने के कारणों का नहीं पता लग पाया है। [caption id="attachment_568141" align="alignnone" width="700"] फैक्ट्री में लगी आग[/caption] बता दें कि इससे पहले भी पानीपत में छोटी बड़ी कईं फैक्ट्रियों को आग ने अपनी चपेट में लिया है। रिहायशी इलाकों में चल रहे इन कारखानों से अक्सर आसपास रहने वाले लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन इस और से आंखे मूंदे बैठा रहता है। [caption id="attachment_568143" align="alignnone" width="700"]cotton factory in panipat आग बुझाती दमकल की गाड़ी[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...