Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 7 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख

Written by  Arvind Kumar -- August 09th 2020 12:03 PM
कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 7 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख

कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 7 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्ण पैलेस होटल स्थित कोविड केयर सेंटर में आग लगने की घटना पेश आई है। आग रविवार सुबह लगी। जिस कारण सात मरीजों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विजयवाड़ा के कोविड केन्‍द्र में आग के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर दु:ख व्‍यक्‍त किया है। Fire breaks out at COVID care centre in Vijayawada प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘विजयवाड़ा के कोविड केन्‍द्र में लगी आग से व्‍यथित हूं। मेरी सहानुभूति उन लोगों के साथ है जिन्‍होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि जितनी जल्‍द संभव हो, घायल व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ हो जायें। मैंने आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाई.एस. जगन जी से वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और उन्‍हें सभी संभव सहायता का आश्‍वासन दिया।’

इस बीच, मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जिस पर काबू पा लिया गया है।


---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...