Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

शिमला के भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Written by  Arvind Kumar -- November 07th 2020 02:01 PM -- Updated: November 07th 2020 02:02 PM
शिमला के भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिमला के भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिमलाशिमला में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही आगज़नी की घटनाएं शुरू हो गई हैं। शनिवार सुबह शिमला के अति भीड़भाड़ वाले लोअर बाज़ार में अचानक आग लग गई। बंदना एम्पोरियम नामक ये दुकान कपड़े की थी। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दुकान की छत जलकर राख हो गई। [caption id="attachment_447329" align="aligncenter" width="700"]Lower Bazaar Shop Gutted in Fire शिमला के भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान[/caption] समय रहते दुकानदारों ने छत पर चढ़कर पानी की टंकियों को फोड़कर आग पर काबू पाया। इसी बीच अग्निशमन कर्मी भी मौक़े पर पहुंच गए व लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यह भी पढ़ें- फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन [caption id="attachment_447330" align="aligncenter" width="700"]Lower Bazaar Shop Gutted in Fire शिमला के भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान[/caption] गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों में नहीं लगी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। क्योंकि लोअर बाज़ार अंग्रजों के वक्त से बना है और इसकी अधिकतर इमारतें लड़की की बनी हुई है। यह भी पढ़ें- 80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार [caption id="attachment_447331" align="aligncenter" width="700"]Lower Bazaar Shop Gutted in Fire शिमला के भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान[/caption] आगज़नी से लाखों का नुकसान हुआ है। ज्यादा नुकसान आग बुझाते हुए कपड़ों में गिरे पानी से हुआ है। अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग दुकान की छत में लगी थी। जिसपर काबू पा लिया गया है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।


Top News view more...

Latest News view more...