Sun, Dec 7, 2025
Whatsapp

क्रशर संचालकों पर फायरिंग का मामला, पुलिस ने चार आरोपी काबू किए, एक पिस्टल बरामद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 10th 2020 06:07 PM
क्रशर संचालकों पर फायरिंग का मामला, पुलिस ने चार आरोपी काबू किए, एक पिस्टल बरामद

क्रशर संचालकों पर फायरिंग का मामला, पुलिस ने चार आरोपी काबू किए, एक पिस्टल बरामद

  • क्रशर संचालकों पर फायरिंग का मामला
  • पुलिस ने चार आरोपी काबू किए, एक पिस्टल बरामद
  • मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर, पांच टीमों का किया गठन
  • बेल पर आए आरोपियों की बेल रिजेक्ट करने बारे कोर्ट को लिखा
चरखी दादरी। क्रशर संचालकों पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को काबू करते हुए वारदात में प्रयुक्त किया गया पिस्टल भी बरामद किया है। चारों में से दो आरोपी मुख्य वारदात में शामिल रहे हैं जबकि दो उनके सहयोगी हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस की पांच टीमों द्वारा मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। [caption id="attachment_438782" align="aligncenter" width="700"]Firing in Dadri Anaj Mandi, Ransom seekers Firing, Ramsom Demanded from Crusher union President, Crusher union President Life at risk, क्रशर यूनियन प्रधान से फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग[/caption] एसपी विनोद कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि कलियाणा क्रशर जोन में फायरिंग कर दहशत फैलाने के गिरोह को लेकर पुलिस टीमें सक्रिय हैं और अन्य जिलों की सीआईए टीमों का सहयोग लिया जा रहा है। वे स्वयं मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोनिटरिंग कर रहे हैं और इसी कड़ी में चार आरोपियों को काबू किया है। यह भी पढ़ें: गोहाना में गरजे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, बोले- झूठ के सहारे चल रही कांग्रेस की राजनीति [caption id="attachment_438784" align="aligncenter" width="700"]Firing in Dadri Anaj Mandi, Ransom seekers Firing, Ramsom Demanded from Crusher union President, Crusher union President Life at risk, क्रशर यूनियन प्रधान से फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग[/caption] एसपी के अनुसार दो दिन पूर्व क्रशर संचालकों पर हुई फायरिंग की घटना मे शामिल आरोपी रामभजन उर्फ ढिल्लु व राहुल उर्फ कालु कलियाणा को क्रशर जोन से काबू किया है। वहीं वारदात में शामिल परिक्षित उर्फ पीके वासी गोलागढ जिला भिवानी व विकाश उर्फ पोपट वार्ड 13 लोहारू को काबू किया है। पोपट थाना लोहारु मे वान्छित अपराधी भी है। यह भी पढ़ें: राजस्थान में खौफनाक वारदात, पुजारी को जिंदा जलाया [caption id="attachment_438781" align="aligncenter" width="700"]Firing in Dadri Anaj Mandi, Ransom seekers Firing, Ramsom Demanded from Crusher union President, Crusher union President Life at risk, क्रशर यूनियन प्रधान से फिरौती मांगने वालों ने फिर की फायरिंग[/caption] पुलिस ने आरोपी परिक्षित उर्फ पीके से घटना मे प्रयुक्त एक 32 बोर पिस्टल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि शनिवार की फायरिंग घटना के बाद चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। वहीं क्रशर यूनियन प्रधान व मंडी आढति को गैनमैन उपलब्ध करवाए हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK