Advertisment

IGMC शिमला में कोरोना से पहली मौत, कनलोग में किया गया अंतिम संस्कार

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
IGMC शिमला में कोरोना से पहली मौत, कनलोग में किया गया अंतिम संस्कार
Advertisment
शिमला। IGMC शिमला में कोरोना से पहली मौत हुई है। सरकाघाट मंडी के रहने वाले युवक ने मंगलवार देर शाम आईजीएमसी में दम तोड़ दिया। मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार शिमला के कनलोग स्थित शमशान घाट में मंगलवार देर रात को ही कर दिया गया। कनलोग शमशान घाट पर एम्बुलेंस के आने से पहले ही एसडीएम शहरी नीरज चांदला तहसीलदार के साथ मौजूद रही। उनके अलावा आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक भी मौजूद रहे। लेकिन नगर निगम के कर्मी जो कि अक्सर ऐसे शवों को जलाते हैं मौके पर नही पहुंचे। एसडीएम ने एमसी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बात कही है। उधर आईजीएमसी की 15 सदस्यीय टीम को क़वारन्टीन कर दिया है।

हिमाचल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में COVID19 के सक्रिय मामलों की संख्या 2 हो गई है। ठीक होने वाले या छुट्टी मिलने वाले लोगों की कुल संख्या 34 है।

गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है (इसमें 33,514 सक्रिय मामले, 1,694 मौतें, 14,182 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 विस्थापित मामला शामिल है)। ---PTC NEWS----
cornavirus-himachal igmc-shimla-corona-death
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment