Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

हमीरपुर में फटा कोरोना बम, एक साथ पांच मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- May 18th 2020 05:40 PM
हमीरपुर में फटा कोरोना बम, एक साथ पांच मामले आए सामने

हमीरपुर में फटा कोरोना बम, एक साथ पांच मामले आए सामने

हमीरपुर। हमीरपुर जिला में पांच नए कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। इन सभी के नमूने गत 16 मई, 2020 को लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज दोपहर बाद प्राप्त हुई है। नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत नौंगी के चौकी राजपूतां गांव का 60 वर्षीय व्यक्ति 12 मई, 2020 को मुंबई से वापस आया था और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बूणीं में संस्थागत संगरोध में रखा गया था। दूसरा गलोड़ तहसील के खुंगल का 47 वर्षीय व्यक्ति 14 मई, 2020 को मुंबई से लौटा था और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर में संस्थागत संगरोध सुविधा स्थल में रखा गया था। इसके साथ उसकी पत्नी एवं तीन बच्चे हैं। Five New Cases of Corona in Hamirpur | Himachal Latest Newsतीसरा टौणी देवी क्षेत्र के ग्वारड़ू गांव का 54 वर्षीय व्यक्ति 10 मई, 2020 को मुंबई से लौटा था और घर पर ही संगरोध में था। वह टैक्सी चालक है। चौथी 50 वर्षीय महिला टौणी देवी क्षेत्र के रेड़ू पधर गांव की है और 14 मई, 2020 को अपने वाहन से वापस लौटी है। पांचवा 20 वर्षीय युवक भी पधर गांव का ही है और उपरोक्त महिला का नजदीकी रिश्तेदार है। यह दोनों भी संस्थागत संगरोध सुविधा स्थल में ही रखे गए थे। इन सभी के अन्य प्राथमिक एवं द्वितयिक सम्पर्कों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित उपमंडलाधिकारियों (ना.) को इन क्षेत्रों को सील (बंद) करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...