Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

अंबाला रेंज में खुलेंगे पांच नए पुलिस थाने, 331 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

Written by  Arvind Kumar -- December 18th 2019 05:31 PM
अंबाला रेंज में खुलेंगे पांच नए पुलिस थाने, 331 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

अंबाला रेंज में खुलेंगे पांच नए पुलिस थाने, 331 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला रेंज, अंबाला के अधिकार-क्षेत्र में पांच नए पुलिस थानों के सृजन के एक प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने इन नए पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के 331 पदों के सृजन को भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। [caption id="attachment_370788" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal 1 (1) अंबाला रेंज में खुलेंगे पांच नए पुलिस थाने, 331 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती[/caption] इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में यमुनानगर के गांधी नगर में पुलिस थाना और अंबाला के सैक्टर-9 में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार, अर्ध-शहरी क्षेत्र में कुरूक्षेत्र के कृष्णा गेट में पुलिस थाना, कुरूक्षेत्र के सिटी पेहोवा में पुलिस थाना और यमुनानगर, जगाधरी के सैक्टर-17 हुडा में पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इन पुलिस थानों में पुलिस स्टाफ के लिए पांच इंस्पेक्टर, 12 सब-इंस्पेक्टर, 24 एएसआई, 54 एचसी, 216 सीटी, 10 कुक, 5 वाटर कैरियर और 5 स्वीपर के पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के सृजन से लगभग 1448.25 लाख रुपए का वित्तीय खर्च आएगा। यह भी पढ़ें: स्कूल के तीन शिक्षकों पर धमकाने और यौन शोषण का आरोप, दो गिरफ्तार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...