Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का निधन, जानिए वो खास बातें जिसके लिए याद किए जाएंगे पर्रिकर

Written by  Arvind Kumar -- March 18th 2019 03:01 PM -- Updated: March 19th 2019 12:27 PM
गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का निधन, जानिए वो खास बातें जिसके लिए याद किए जाएंगे पर्रिकर

गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का निधन, जानिए वो खास बातें जिसके लिए याद किए जाएंगे पर्रिकर

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया। पर्रिकर पिछले एक साल से पैंक्रियोटिक कैंसर की भयंकर बीमारी से जूझ रहे थे। 63 वर्षीय मनोहर पर्रिकर ने जिंदगी की जंग हारते हुए अपने गृह राज्य गोवा में ही आखिरी सांस ली। पर्रिकर के निधन पर केंद्र सरकार ने 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। सोमवार को पर्रिकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। देश के सभी नेताओं ने पर्रिकर के निधन पर अपना दुख जताया है। [caption id="attachment_271080" align="aligncenter" width="700"]Manohar parrikar पर्रिकर के निधन पर केंद्र सरकार ने 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।[/caption] मनोहर पर्रिकर एक ऐसे शख्स थे, जो अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। उनका ये अंदाज लोगों में एक अलग ही छाप छोड़ जाता था। आइए जानते हैं वो खास बातें जिसके लिए पर्रिकर हमेशा याद किए जाएंगे।

  • गोवा में बीजेपी सरकार बनाने का श्रेय मनोहर पर्रिकर को ही जाता है!
  • पर्रिकर IIT से स्नातक करने के बाद भारत के किसी राज्य के सीएम बनने वाले पहले व्यक्ति थे।
  • पर्रिकर के रक्षा मंत्री रहते भारतीय सेना ने दो बड़े ऑपरेशन किए।
  • पहला म्यांमार सीमा में घुसकर उग्रवादियों को मार गिराया और दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक
  • पर्रिकर आम आदमी की तरह जीवन व्यतीत करते थे
  • विपक्ष भी पर्रिकर की सादगी की मिसाल देता है
यह भी पढ़ें: अशोक तंवर ने जेजेपी के चुनाव निशान की उड़ाई खिल्ली

Top News view more...

Latest News view more...