Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

लाहौल में पर्यटन को लगे पंख, एक दिन में 5000 से अधिक वाहनों ने पार की अटल टनल

Written by  Arvind Kumar -- December 28th 2020 10:45 AM
लाहौल में पर्यटन को लगे पंख, एक दिन में 5000 से अधिक वाहनों ने पार की अटल टनल

लाहौल में पर्यटन को लगे पंख, एक दिन में 5000 से अधिक वाहनों ने पार की अटल टनल

कुल्लू। लाहौल स्पीति भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है। अटल टनल रोहतांग के निर्माण के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन को पंख लग गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक दिन में लाहौल के दोनों छोर से 5450 वाहनों ने अटल टनल को पार किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन कितनी संख्या में पर्यटक लाहौल का रुख कर रहे हैं। [caption id="attachment_461390" align="aligncenter" width="700"]Atal Tunnel Rohtang लाहौल में पर्यटन को लगे पंख, एक दिन में 5000 से अधिक वाहनों ने पार की अटल टनल[/caption] जानकारी के मुताबिक पिछले कल 2800 वाहन लाहौल घाटी में एंटर हुए जबकि 2650 वाहन लाहौल घाटी से बाहर निकले। यह एक रिकॉर्ड है। यह भी पढ़ें- कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता: राजनाथ सिंह [caption id="attachment_461391" align="aligncenter" width="700"]Atal Tunnel Rohtang लाहौल में पर्यटन को लगे पंख, एक दिन में 5000 से अधिक वाहनों ने पार की अटल टनल[/caption] यातायात नियंत्रण के लिए लाहौल- स्पीति और कुल्लू पुलिस तैनात है। बर्फबारी के बावजूद भी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। नए साल के मौके पर पर्यटकों का यह आंकड़ा बढ़ सकता है। यह भी पढ़ें- नए साल से पहले हिमाचल में बर्फबारी, किसानों-बागवानों के साथ-साथ सैलानियों के चेहरे खिले [caption id="attachment_461392" align="aligncenter" width="700"]Atal Tunnel Rohtang लाहौल में पर्यटन को लगे पंख, एक दिन में 5000 से अधिक वाहनों ने पार की अटल टनल[/caption] पर्यटकों की सुरक्षा के लिए रोहतांग टनल के आसपास पुलिस तैनात की गई है। टनल में किसी भी तरह का हुड़दंग करने पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों पुलिस ने दिल्ली के पर्यटकों को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर सख्त संदेश दिया था।


Top News view more...

Latest News view more...