Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

अंबाला में कोहरे ने रफ्तार में लगाई ब्रेक, ज्यादातर ट्रेनें लेट

Written by  Arvind Kumar -- December 21st 2019 01:41 PM
अंबाला में कोहरे ने रफ्तार में लगाई ब्रेक, ज्यादातर ट्रेनें लेट

अंबाला में कोहरे ने रफ्तार में लगाई ब्रेक, ज्यादातर ट्रेनें लेट

अंबाला। (कृष्ण बाली) उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने दस्तक दे दी है! जिसके बाद आज हरियाणा के अंबाला में पड़े पहले कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी! जहां एक तरफ दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर कोहरे के कारण वाहन लाइटें जलाकर रेंगते दिखाई दिए तो वहीं वाहन चालक विजिबिलिटी बेहद कम होने से परेशान दिखाई दिए। [caption id="attachment_371692" align="aligncenter" width="700"]Fog breaks speed, Most trains are late अंबाला में कोहरे ने रफ्तार में लगाई ब्रेक, ज्यादातर ट्रेनें लेट[/caption] इस घने कोहरे ने न सिर्फ सड़कों पर बल्कि रेलवे ट्रैक पर भी रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। इस कंपकंपाती सर्दी में सफर करने को मजबूर यात्री ट्रेने लेट होने की वजह से परेशान होते दिखाई दिए। यात्रियों ने बताया कि अंबाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटा देरी से पहुंच रही हैं। [caption id="attachment_371694" align="aligncenter" width="700"]Fog breaks speed, Most trains are late अंबाला में कोहरे ने रफ्तार में लगाई ब्रेक, ज्यादातर ट्रेनें लेट[/caption] रेलवे स्टेशन पर कोहरे की मार की वजह से लेट हो रही ट्रेनों के चलते सहायक (कुली) भी परेशान दिखाई दिए। स्टेशन पर बैठे सहायकों (कुलियों) ने बताया कि अधिकतर ट्रेने अपने समय से लेट चल रही हैं। जिसके चलते स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री उनसे ट्रेनों की जानकारी मांगते हैं। यह भी पढ़ेंCAA को लेकर दरियागंज में हिंसा फैलाने वाले 10 लोग गिरफ्तार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...