
भिवानी। (कृष्ण सिंह) हरियाणा में सोमवार सुबह की शुरूआत धुंध के साथ हुई। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही धुंध छाई है। जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। धुन्ध का असर ट्रेनों पर भी पड़ता दिखाई दिया। ट्रेनों की रफ़्तार भी धुंध के कारण धीमी हो गई। वहीं धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
मौसम के इस बदले मिजाज से किसानों को गेहूं में फायदा तो सरसों में नुकसान की चिंता सता रही है। क्योंकि सरसों पक कर तैयार हो गई है। जिससे सरसों में नुकसान की संभावना बढ़ गई है।
किसानों का कहना है कि इस धुंध से उनकी फसलों को फायदा नहीं नुकसान पहुंचेगा। इस समय सरसों की फसल पककर तैयार हो गई है जो अब कटाई के लिए तैयार है।
इस धुन्ध से फसल में खराब होने की गुंजाइश बढ़ गई है लेकिन गेहूं की फसल के लिए यह फायदेमंद है ।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज हवा के साथ बारिश तो कहीं गिरे ओले