Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हरियाणा में सुबह से छाई धुंध से जनजीवन प्रभावित, धीमी हुई रफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- March 04th 2019 11:05 AM
हरियाणा में सुबह से छाई धुंध से जनजीवन प्रभावित, धीमी हुई रफ्तार

हरियाणा में सुबह से छाई धुंध से जनजीवन प्रभावित, धीमी हुई रफ्तार

भिवानी। (कृष्ण सिंह) हरियाणा में सोमवार सुबह की शुरूआत धुंध के साथ हुई। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही धुंध छाई है। जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। धुन्ध का असर ट्रेनों पर भी पड़ता दिखाई दिया। ट्रेनों की रफ़्तार भी धुंध के कारण धीमी हो गई। वहीं धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। [caption id="attachment_264510" align="aligncenter" width="700"]Fog धुंध के कारण जिबिलिटी कम हो गई है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।[/caption] मौसम के इस बदले मिजाज से किसानों को गेहूं में फायदा तो सरसों में नुकसान की चिंता सता रही है। क्योंकि सरसों पक कर तैयार हो गई है। जिससे सरसों में नुकसान की संभावना बढ़ गई है। [caption id="attachment_264507" align="aligncenter" width="700"]Crop मौसम के इस बदले मिजाज से किसानों को गेहूं में फायदा तो सरसों में नुकसान की चिंता सता रही है[/caption] किसानों का कहना है कि इस धुंध से उनकी फसलों को फायदा नहीं नुकसान पहुंचेगा। इस समय सरसों की फसल पककर तैयार हो गई है जो अब कटाई के लिए तैयार है। [caption id="attachment_264508" align="aligncenter" width="700"]Crop इस समय सरसों की फसल पककर तैयार हो गई है जो अब कटाई के लिए तैयार है।[/caption]

इस धुन्ध से फसल में खराब होने की गुंजाइश बढ़ गई है लेकिन गेहूं की फसल के लिए यह फायदेमंद है । यह भी पढ़ेंहरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज हवा के साथ बारिश तो कहीं गिरे ओले


Top News view more...

Latest News view more...