Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

किसानों से संवाद करे सरकार तभी निकलेगा हल: हुड्डा

Written by  Poonam Mehta -- October 22nd 2021 07:34 PM -- Updated: October 22nd 2021 07:37 PM
किसानों से संवाद करे सरकार तभी निकलेगा हल: हुड्डा

किसानों से संवाद करे सरकार तभी निकलेगा हल: हुड्डा

चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर सरकार से किसान आंदोलन का सकारात्मक समाधान निकालने की बात कही। हुड्डा का कहना है कि किसानों को अपने घर-परिवार से दूर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए तकरीबन 11 महीने हो चुके हैं। किसानों की मांगे पूरी तरह जायज हैं। बावजूद इसके सरकार अपना अड़ियल रवैया बदलने को तैयार नहीं। सरकार को बिना किसी देरी के राष्ट्रहित और अन्नदाता के सम्मान में एक कदम आगे बढ़ाते हुए फिर से बातचीत शुरू करनी चाहिए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता सर्वोपरि है। हर बात का समाधान संवाद से ही निकल सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में आज किसानों को हर स्तर पर हरियाणा गठबंधन सरकार की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आज डीएपी खाद के लिए किसान मारे-मारे घूम रहे हैं। कई दिन लंबी कतारों में इंतजार करने के बाद, किसानों को पुलिसिया साये में भी पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से अगली फसल के सीजन की बुआई में देरी हो रही है।   Fully prepared for monsoon session says Bhupinder Singh Hooda  हुड्डा ने कहा कि सरकार ना बुआई के समय किसानों को खाद मुहैया करवा पा रही है और ना ही बिकवाली के वक्त किसानों को एमएसपी दे रही है। धान की खरीद में देरी और उठान नहीं होने की वजह से बड़ी तादाद में किसान एमएसपी से वंचित रह गए। उधर, सरकार ने बाजरा खरीदने से तो इंकार ही कर दिया। इसी तरह सरकार धीरे-धीरे करके एमएसपी से पीछा छुड़ाना चाहती हैं। क्योंकि बाजरा में किसानों को जिस भावांतर भरपाई योजना के हवाले किया गया है वो पहले ही पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है। किसान पर आज चौतरफा मार पड़ रही है। सरकार की बेरुखी, महंगाई, मौसम और नीतियों की मार से आज किसान बेहाली का शिकार हो रहा है। इसी तरह सरकार की फसल बीमा योजना की विफलता में हर सीजन एक नया अध्याय जुड़ जाता है। लगातार कई सीजन से किसान मौसम की मार झेल रहे हैं लेकिन बीमा कंपनियों और सरकार की तरफ से उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि इसी खरीफ सीजन में लगभग 60,000 शिकायतें सरकार के पास पहुंची हैं। लेकिन फिर भी किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं की जा रही। स्पष्ट है कि सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित है। Bhupinder Singh Hooda appointed leader of Congress legislature party in Haryana वहीं, कई योजनाओं को तो सरकार ने पूरी तरह बंद कर दिया है। इन्हीं में से एक पशुधन बीमा योजना भी है। हुड्डा ने कहा कि किसानों को पशुधन बीमा के लिए प्रेरित करने की खातिर कांग्रेस सरकार के दौरान हमने नाममात्र फीस में बीमा की योजना चलाई थी। लेकिन अब सरकार ने पशुपालकों को निजी कंपनियों के भरोसे छोड़ दिया है। जो बीमा पहले सरकार द्वारा महज 100 रूपये में होता था, उसके लिए निजी कंपनियां 3-3 हजार रुपये वसूल रही हैं। हुड्डा ने कहा कि किसानों को पहले की तरह सरकारी बीमा का लाभ दिया जाना चाहिए। साथ ही जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करके फसल बीमा योजना के तहत फसलों के खराबे के लिए भी उन्हें जल्द मुआवजा मिलना चाहिए। -PTC NEWS


Top News view more...

Latest News view more...