Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में, बोले- किसानों को इंसाफ जरूर मिलेगा

Written by  Arvind Kumar -- December 19th 2020 10:40 AM
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में, बोले- किसानों को इंसाफ जरूर मिलेगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में, बोले- किसानों को इंसाफ जरूर मिलेगा

रोहतक। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में उतर आए हैं। रोहतक में प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ न जाए उसके लिए लड़ाई है। सियासत में जितनी उपलब्धि उन्हें मिली है वो चौधरी छोटू राम की वजह से हासिल हुई है, इसलिए उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि किसानों की लड़ाई में साक्षी बना जाए। [caption id="attachment_459059" align="aligncenter" width="700"]Birendra Singh in support of farmers पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में, बोले- किसानों को इंसाफ जरूर मिलेगा[/caption] बीरेंद्र सिंह ने कहा कि छोटू राम विचार मंच के सदस्यों द्वारा फैसला लिया गया है कि आन्दोलन के समर्थक बनेंगे व उनका साथ देंगे। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम की अधिकारियों को नसीहत, मनरेगा के तहत आवंटित धन को दबा कर ना बैठे [caption id="attachment_459061" align="aligncenter" width="700"]Birendra Singh in support of farmers पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में, बोले- किसानों को इंसाफ जरूर मिलेगा[/caption] उन्होंने कहा कि किसान यूनियन यदि अनुमति प्रदान करेगी तभी दिल्ली बॉर्डर पर जाकर पूरे लाव लश्कर के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। जब लाखों लोगों को लगता है कि किसानों को इंसाफ मिलना चाहिए तो उन्हें भी विश्वास है कि किसानों को न्याय जरूर मिलेगा। यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग [caption id="attachment_459060" align="aligncenter" width="700"]Birendra Singh in support of farmers पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह किसानों के समर्थन में, बोले- किसानों को इंसाफ जरूर मिलेगा[/caption] बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन आज 24वां दिन है। किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। एक 80 वर्षीय प्रदर्शनकारी रूमी राम ने बताया, "बहुत मुश्किल हो रही है लेकिन सरकार किसानों के बारे में नहीं सोच रही है।"


Top News view more...

Latest News view more...