Advertisment

महाराष्ट्र में फ्री लगेगा कोरोना का टीका, उद्धव कैबिनेट का फैसला

author-image
Arvind Kumar
New Update
महाराष्ट्र में फ्री लगेगा कोरोना का टीका, उद्धव कैबिनेट का फैसला
Advertisment
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस विकराल रूप ले चुका है। इससे निपटने के लिए महाराष्ट्र में लॉकडाउन भी लगाया गया है लेकिन अभी तक इसका कुछ खासा असर कोरोना के मामलों पर नहीं दिखा है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने महाराष्ट्र के18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त COVID19 वैक्सीन देने का निर्णय लिया है। publive-image महाराष्ट्र में फ्री लगेगा का कोरोना का टीका, उद्धव कैबिनेट का फैसला महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि करीब 6 महीने में अगर वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा करना है तो 2 करोड़ टीकाकरण हर महीने होना जरूरी है। राज्य में टीकाकरण करने लिए सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में करीब 13,000 संस्था उपलब्ध है। हमे जितनी वैक्सीन चाहिए नहीं मिल रही है।
Advertisment
publive-image इस बीच आज से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इन लोगों को अगले महीने की एक तारीख से कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में टीका लगाया जाएगा। 18+ के लोग कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सुते एप पर पंजीकरण करा सकते हैं। इस चरण में पहले की तरह केन्द्र सरकार के सभी टीकाकरण केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगों को नि:शुल्क टीका लगाया जाएगा। यह भी पढ़ेंअगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
Advertisment
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बनाएगी ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष, यह होगा काम COVID19 Vaccination in India इस फेज में टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और वहीं से लोगों को टीका लगवाने की जगह और तारीख का पता चलेगा। पिछले चरण की तरह लोग डायरेक्ट जाकर टीका नहीं लगवा सकेंगे। Covid-19 survivors may need just one shot of 2-dose vaccines: Studyकैसे करें रजिस्ट्रेशन लोगों को अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इस पोर्टल पर उन्हें जरूरी जानकारियों के अलावा एक फोटो युक्त पहचान पत्र अपलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें टीकाकरण की तारीख अपनी सुविधा के अनुसार तय करनी होगी। इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद मोबाइल पर पंजीकरण पुष्टि का एक मैसेज आएगा, जिसे टीकाकरण के समय दिखाना होगा। -
covid-19-update-india coronavirus-vaccination-india uddhav-cabinet-decision free-covid-19-vaccination
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment