Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

उड़ान योजना के तहत चालू मार्गों की संख्‍या बढ़कर हुई 186

Written by  Arvind Kumar -- July 19th 2019 10:51 AM
उड़ान योजना के तहत चालू मार्गों की संख्‍या बढ़कर हुई 186

उड़ान योजना के तहत चालू मार्गों की संख्‍या बढ़कर हुई 186

नई दिल्ली। क्षेत्रीय सम्‍पर्क योजना (या उड़े देश का आम नागरिक/उड़ान) के अंतर्गत हाल ही में 12 मार्ग चालू किये गये हैं। इसके साथ ही उड़ान के अंतर्गत स्‍वीकृत कुल 706 मार्गों में से चालू मार्गों की कुल संख्‍या बढ़कर 186 (8 पर्यटन आरसीएस मार्गों सहित) हो गई है। इसके अलावा दुर्गापुर हवाई अड्डा इस योजना के अंतर्गत चालू होने वाला 40वां हवाई अड्डा बन गया है। [caption id="attachment_319794" align="aligncenter" width="700"]Udan Yojana 1 उड़ान योजना के तहत चालू मार्गों की संख्‍या बढ़कर हुई 186[/caption] चालू किये गये दैनिक उड़ान परिचालनों वाले 12 मार्ग निम्‍नलिखित हैं :- 1. कोलकाता (पश्चिम बंगाल) - इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) 2. इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) - कोलकाता (पश्चिम बंगाल) 3. इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) – रायपुर (छत्‍तीसगढ़) 4. रायपुर (छत्‍तीसगढ़) - इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) 5. ग्वालियर (मध्‍य प्रदेश) – बेंगलूरू (कर्नाटक) 6. बेंगलूरू (कर्नाटक) - ग्वालियर (मध्य प्रदेश) 7. कोलकाता (पश्चिम बंगाल) –ग्वालियर (मध्‍य प्रदेश) 8. ग्वालियर (मध्‍य प्रदेश) - कोलकाता (पश्चिम बंगाल) 9. मुंबई (महाराष्‍ट्र) - बेलगाम (कर्नाटक) 10. बेलगाम (कर्नाटक) - मुंबई (महाराष्‍ट्र) 11. मुंबई (महाराष्‍ट्र) - दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) 12. दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) - मुंबई (महाराष्‍ट्र) नागर विमानन मंत्रालय ने हवाई सम्‍पर्क को प्रोत्‍साहन देने और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए किफायती बनाने के लिए 21 अक्‍टूबर, 2016 को क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) - उड़े देश का आम नागरिक/उड़ान का शुभारंभ किया था। तब से निविदा के 3 (तीन) चरण पूरे हो चुके हैं। पहली आरसीएस-उड़ान का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल, 2017 को शिमला में किया था। यह भी पढ़ेंभारतीयों के खिलाफ जहां भी आतंकी हमला होगा, उसकी NIA कर सकेगी जांच भारत में छोटे शहरों को जोड़ने वाली आरसीएस उड़ान शुरू करने के लिए 106 आरसीएस हवाई अड्डों/वाटर एरोड्रोम (76 उपयोग में न आने वाले, 20 क्षमता से कम उपयोग वाले और 10 वाटरड्रोम) तथा 31 हेलिपोर्ट की पहचान की गई है। 46 पर्यटन आरसीएस मार्गों सहित 706 आरसीएस मार्ग उड़ान के तहत 19 चुनिंदा एयरलाइन ऑपरेटरों को प्रदान किये गये हैं। आरसीएस उड़ानें 40 आरसीएस (23 उपयोग में न आने वाले और 17 क्षमता से कम उपयोग वाले) से शुरू की गई हैं और दुर्गापुर आरसीएस उड़ान के मानचित्र पर नवीनतम हवाई अड्डा है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...