Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सात दिन तक गड्ढे में तड़पती रही गाय, सूचना मिलने पर गौरक्षा दल ने निकाला बाहर

Written by  Arvind Kumar -- March 04th 2019 03:50 PM -- Updated: March 04th 2019 03:53 PM
सात दिन तक गड्ढे में तड़पती रही गाय, सूचना मिलने पर गौरक्षा दल ने निकाला बाहर

सात दिन तक गड्ढे में तड़पती रही गाय, सूचना मिलने पर गौरक्षा दल ने निकाला बाहर

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में पुरानी जेल के पास एक गहरे गड्ढे में गिरी गाय को क्रेन से बाहर निकालने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पिछले सात दिनों से यह गाय इस गहरे गड्ढे में फंसी हुई थी। जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई में जूझ रही यह गाय बाहर निकलने के लिए तड़प रही थी। लेकिन किसी ने भी सात दिन तक इस गाय को बाहर निकालने की सुध नहीं ली। [caption id="attachment_264709" align="aligncenter" width="700"]cow गौरक्षा दल के स्वयंसेवकों ने कड़ी मशक्कत के करते हुए गड्ढे में कूदकर क्रेन की मदद से गाय को बाहर निकाल लिया।[/caption] कुछ लोगों ने गौरक्षक सेवा दल को इसकी सूचना दी। जिसके बाद गौरक्षा दल के स्वयंसेवकों ने कड़ी मशक्कत करते हुए गड्ढे में कूदकर क्रेन की मदद से गाय को बाहर निकाल लिया। [caption id="attachment_264711" align="aligncenter" width="700"]cow गौ रक्षक सेवा दल के प्रधान अशोक ने हाइड्रा मशीन मंगाकर गाय को बाहर निकालने का काम किया।[/caption] वहीं नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर बृजमोहन शर्मा का कहना है कि उन्होंने ट्रैक्टर और अपने लेबर से इस गाय को निकलवाने का काफी प्रयास किया था लेकिन गाय को बाहर निकालने में नाकाम रहे। जिसके बाद गौ रक्षक सेवा दल के प्रधान अशोक ने हाइड्रा मशीन मंगाकर गाय को बाहर निकलवाने का काम किया। यह भी पढ़ें: कार में भड़की आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान (VIDEO)


Top News view more...

Latest News view more...