Advertisment

निजी लैंटर में किया जा रहा था सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल, 100 से अधिक बैग बरामद

author-image
Vinod Kumar
New Update
निजी लैंटर में किया जा रहा था सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल, 100 से अधिक बैग बरामद
Advertisment
यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: बूडिया कस्बा के गांव बीबीपुर में सीएम उडन दस्ते ने छापा सरकारी सीमेंट को बरामद किया है। इसके साथ ही सीमेंट की ढुलाई में इस्तेमाल किए जा रहे टैक्टर ट्रॉली को भी जब्त किया। रेड के दौरान ठेकेदार और लेबर मौके से फरार हो गई। दरअसल सीएम उड़ने दस्ते को को सूचना मिली थी कि यमुनानगर के बूडिया कस्बा बीबीपुर गांव में एक निजी हॉल पर लैंटर डालने के लिए सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद सीएम उड़न दस्ता मौका पर पहुंचा और 100 से अधिक सीमेंट के बैग और ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
Advertisment
publive-image इस दौरान सीमेंट के खाली बैग भी बरामद किए गए हैं। सीमेंट बैग पर साफ साफ नोट फॉर सेल लिखा गया है। सीएम उड़न दस्ते की टीम ने अचानक से काम रुकवाया और सरकारी सीमेंट के बैग को ट्रॉली में लोड कर थाने ले गई। साथ में मकान मालिक को भी थाने लाया गया। publive-image मकान मालिक ने बताया कि सीमेंट दीपक नाम के एक दुकानदार से खरीदा था, जिसकी दुकान मधु चौक के पास है, लेकिन जब उसे फोन लगाया तो उसका फोन नहीं उठाया और दुकान बंद मिली। publive-image उड़न दस्ते को देख ठेकेदार मौके से फरार हो गया। इस कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। सीएम उड़न दस्ता जांच कर रहा है कि ठेकेदार ये सीमेंट कहां से लेकर आया था। जांच में सरकारी सीमेंट में की जा रही धांधली को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। सरकारी सीमेंट बाजार में रिटेल पर नहीं मिलता है। सीमेंट के बैग का रंग भी दूसरे सीमेंट से अलग होता है।-
haryana yamunanagar cm-flying-squad government-cement cement-bags
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment