Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

सरकार ने इन 15 अधिकारियों को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written by  Arvind Kumar -- June 19th 2019 09:49 AM -- Updated: June 19th 2019 09:55 AM
सरकार ने इन 15 अधिकारियों को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, यहां देखें पूरी लिस्ट

सरकार ने इन 15 अधिकारियों को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। भारत सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के 15 वरिष्‍ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी है। राष्‍ट्रपति ने मौलिक अधिकारों के नियम 56 की धारा (1) के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए जनहित में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) (सीएंडसीई) के 15 वरिष्ठ अधिकारियों को 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर तत्काल प्रभाव से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी है। ये सभी प्रधान आयुक्‍त, आयुक्‍त, अपर आयुक्‍त, उपायुक्‍त और सहायक आयुक्‍त आदि पद के अधिकारी हैं। इन सभी 15 अधिकारियों को तीन महीने की अवधि के लिए वेतन और भत्तों के समान राशि का भुगतान किया जाएगा। इस राशि (वेतन और भत्ते) की गणना उसी दर पर की जाएगी जो उनमें से प्रत्‍येक को सेवानिवृत्ति से ऐन पहले प्राप्‍त हो रही होती। केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्‍व विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इनमें से प्रत्‍येक के लिए इस आशय का पृथक आदेश आज जारी किया गया। इन अधिकारियों का विवरण निम्‍नलिखित है: 1. अनूप कुमार श्रीवास्तव, आईआरएस (सीएंडसीई 1984 बैच), वर्तमान में महानिदेशक (ऑडिट), नई दिल्ली की दिल्ली क्षेत्रीय इकाई में प्रधान अपर महानिदेशक के पद पर तैनात। 2. अतुल दीक्षित, आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई 1988 बैच), वर्तमान में निलंबित हैं। 3. संसार चंद, आयुक्‍त, आईआरएस (सीएंडसीई, 1986 बैच), वर्तमान में आयुक्‍त (एआर), सीईएसटीएटी, कोलकाता में तैनात। 4. गद्दाला श्री हर्ष, आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई,1990 बैच), वर्तमान में आयुक्‍त, डीजीपीएम, चेन्नई में तैनात। 5. विनय बृज सिंह, आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई, 1995 बैच), वर्तमान में निलंबित हैं। 6. अशोक रतिलाल महिदा, अपर आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई, 1990 बैच), वर्तमान में महानिदेशक (सिस्टम), कोलकाता में तैनात। यह भी पढ़ें : वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने 19 को बुलाई सर्वदलीय बैठक 7. वीरेंद्र कुमा अग्रवाल, अपर आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई, 1990 बैच), नागपुर जीएसटी जोन में तैनात। 8. अमरेश जैन, उपायुक्त (आईआरएस: सीएंडसीई, 1992 बैच), दिल्ली जीएसटी जोन में तैनात। 9. नलिन कुमार, संयुक्त आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई, 2005 बैच), वर्तमान में निलंबित हैं। 10. सुरेन्द्र सिंह पबाना, सहायक आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई, 2014 बैच), वर्तमान में निलंबित हैं। 11. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, आईआरएस (सीएंडसीई, 2014 बैच), वर्तमान में भुवनेश्वर जीएसटी जोन में सहायक आयुक्त के रूप में तैनात। यह भी पढ़ेंममता बोलीं- 15-20 पार्षदों के पार्टी छोड़ने से नहीं पड़ता फर्क, टीएमसी मजबूत 12. विनोद कुमार सांगा, सहायक आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई, 2014 बैच), वर्तमान में मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र- III में तैनात। 13. राजू सेकर, अपर आयुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई, 1992 बैच), वर्तमान में विझाग जीएसटी क्षेत्र में तैनात। 14. अशोक कुमार असवाल, उपायुक्त, आईआरएस (सीएंडसीई, 2003 बैच), वर्तमान में लॉजिस्टिक्‍स निदेशालय, नई दिल्ली में तैनात। 15. मोहम्मद अल्ताफ, आईआरएस (सीएंडसीई, 2009 बैच), वर्तमान में सहायक आयुक्त (एआर), इलाहाबाद के रूप में तैनात। —-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...