Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस, सरकार ने लिया फैसला

Written by  Arvind Kumar -- October 28th 2020 03:36 PM -- Updated: October 28th 2020 03:38 PM
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस, सरकार ने लिया फैसला

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस, सरकार ने लिया फैसला

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के नियमित कर्मचारियों को क्रमश: 18,000 रुपये और 12,000 रुपये ‘फेस्टिवल एडवांस’ देने का निर्णय लिया है। [caption id="attachment_444305" align="aligncenter" width="700"]Bonus To Employees सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस, सरकार ने लिया फैसला[/caption] मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस अग्रिम राशि का भुगतान नवंबर, 2020 के पहले सप्ताह में किया जाएगा। यह भी पढ़ें- सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें [caption id="attachment_444307" align="aligncenter" width="700"]Bonus To Employees सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस, सरकार ने लिया फैसला[/caption] इस फैसले से राज्य सरकार के ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 2,29,631 नियमित कर्मचारियों को 386.40 करोड़ रुपये का फायदा होगा। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_444306" align="aligncenter" width="700"]Bonus To Employees सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस, सरकार ने लिया फैसला[/caption]

बता दें कि यह अग्रिम राशि ब्याज मुक्त होगी और अधिकतम 12 किस्तों में वसूल की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...