Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

झज्जर जिले में 10 दिन के बाद सरकार ने दोबारा से शुरू की इंटरनेट सेवा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 07th 2021 09:57 AM
झज्जर जिले में 10 दिन के बाद सरकार ने दोबारा से शुरू की इंटरनेट सेवा

झज्जर जिले में 10 दिन के बाद सरकार ने दोबारा से शुरू की इंटरनेट सेवा

झज्जर। झज्जर जिले में 10 दिन बाद इंटरनेट सेवा दोबारा से बहाल कर दी गई है। इंटरनेट बहाल होने के बाद लोगों की सरकार के रवैए को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। एक तरफ किसानों ने कहा कि इंटरनेट बंद करके उनके आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रची गई। वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चे जो कि इंटरनेट से पढ़ाई करते थे सरकार ने उनका भविष्य भी खतरे में डाला। [caption id="attachment_472855" align="aligncenter" width="750"]Internet service झज्जर जिले में 10 दिन के बाद सरकार ने दोबारा से शुरू की इंटरनेट सेवा[/caption] जिले के एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि 10 दिन तक उनका इंटरनेट बंद रहा। क्या टेलीकॉम कंपनियां उनके पैसे रिफंड करेंगी और क्या सरकार टेलीकॉम कंपनियों को बोल कर उनकी इंटरनेट सेवा अवधि को 10 दिन के लिए एक्सटेंड करवाएंगी? उन्होंने बताया कि उनके परिवार में उनकी बेटी का महत्वपूर्ण एग्जाम था जो कि इंटरनेट के कारण नहीं हो सका क्या कोई सरकार इस चीज की भरपाई कर पाएगी? [caption id="attachment_472853" align="aligncenter" width="700"]Internet service झज्जर जिले में 10 दिन के बाद सरकार ने दोबारा से शुरू की इंटरनेट सेवा[/caption] वहीं दूसरी तरफ ही एक युवा ने बताया कि पहले तो सरकार ने डिजिटल इंडिया का नारा दिया और यह डिजिटल इंडिया के नाम पर धब्बा है। पहले तो देश को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आने का प्रयास किया गया और अब जब मन चाहे 10-10 दिनों तक इंटरनेट बंद किया जा रहा है। [caption id="attachment_472854" align="aligncenter" width="970"]Internet service झज्जर जिले में 10 दिन के बाद सरकार ने दोबारा से शुरू की इंटरनेट सेवा[/caption] बता दें कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के बाद हुई हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। हर रोज इंटरनेट सेवा पर रोक की अवधि को बढ़ाया जा रहा था लेकिन अब यह सेवा दोबारा से सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें- कोविड 19 वैक्सीनेशन पंजीकरण की काॅल आए तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाया जाएगा सर छोटू राम का जन्मदिन


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK