Advertisment

राज्यपाल ने किया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी व त्वरित गति से लागू करने का आह्वान

author-image
Arvind Kumar
New Update
राज्यपाल ने किया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी व त्वरित गति से लागू करने का आह्वान
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कुलपतियों व शिक्षाविदों का आवाह्न किया कि वे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी व त्वरित गति से लागू करने में पहल करें जिससे देश और प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में बेहतर बदलाव के साथ युवा पीढ़ी आत्म-निर्भर होगी।
Advertisment
publive-image दरअसल हरियाणा  राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य  मंगलवार को हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित डिजिटल कॉन्कलेव में कुलपति व शिक्षाविदों को संबोधित कर रहे थे।  उन्होनें कहा कि शिक्षा जगत से जुड़े लोग नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में जबावदेही के साथ अपनी जिम्मेवारी निभाएगें तो निश्चत रूप से भारत के नव-निर्माण की प्रक्रिया में देश को अच्छे विद्यार्थी, व्यवसायी और अच्छे नागरिक मिलेगें। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा का मूल उद्देश्य कौशल, तकनीकी ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान तैयार करना है। हरियाणा प्रदेश में तो नई शिक्षा नीति के तीव्र लाभों की और शिक्षा के प्रचार-प्रसार की अपार सम्भावनाएं हैं क्योंकि हरियाणा में शिक्षा से सम्बन्धित सभी ढांचागत सुविधाएं पहले से सुदृढ़ हैं। Governor called for effective and speedy implementation of new national education policy राज्यपाल ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति और भविष्य का आधार मजबूत शिक्षा तंत्र ही होता है। इसी उद्देश्य से 34 वर्ष के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तैयार की गई है। यह शिक्षा नीति भारत के नव-निर्माण की आधारशिला है। इस शिक्षा नीति में 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित किया गया है। publive-image उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अनुसन्धान, नए अन्वेषणों तथा रोजगारान्मुखी कार्यक्रमों को लगातार तीव्रता प्रदान करने के लिए सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के लिए रखा गया है ऐसा देश में पहली बार हुआ है। स्वाभाविक रूप से भविष्य में देश में शिक्षा से सम्बन्धित ढांचागत सुविधाओं का अपार विकास होगा। ---PTC NEWS—-
national-education-policy haryana-governor-satyadev-narayan-arya
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment