Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

सरकारी अस्पताल का छज्जा गिरने से 4 चोटिल, प्रशासन लापरवाही मानने को तैयार नहीं!

Written by  Arvind Kumar -- March 14th 2020 09:55 AM
सरकारी अस्पताल का छज्जा गिरने से 4 चोटिल, प्रशासन लापरवाही मानने को तैयार नहीं!

सरकारी अस्पताल का छज्जा गिरने से 4 चोटिल, प्रशासन लापरवाही मानने को तैयार नहीं!

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) कुरुक्षेत्र के सरकारी लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के जर्जर भवन का एक छज्जा लोगों पर गिरने से हड़कंप मच गया। मलबा गिरने से 4 लोग चोटिल हो गए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। लेकिन इस बारे प्रशासन यह मानने को तैयार नहीं था कि छज्जा गिरने से कोई चोटिल हुआ है। [caption id="attachment_395203" align="aligncenter" width="700"]Govt Hospital Balcony collapsed, four injured. सरकारी अस्पताल का छज्जा गिरने से 4 चोटिल, प्रशासन लापरवाही मानने को तैयार नहीं![/caption] मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर लज्जाराम से जब बात की गई तो पहले तो वह मानने को तैयार नहीं हुए कि किसी को चोट लगी है। वह मीडिया से ही पूछने लगे कि आपको कौन से डॉक्टर ने बताया है? पासा उल्टा पड़ते देख जनाब कहने लगे कि उनके नोटिस में यह नहीं है। उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग में ओपीडी का कोई प्रावधान नहीं है जिस कारण जर्जर भवन में ही ओपीडी चलेगी। [caption id="attachment_395204" align="aligncenter" width="700"]Govt Hospital Balcony collapsed, four injured. सरकारी अस्पताल का छज्जा गिरने से 4 चोटिल, प्रशासन लापरवाही मानने को तैयार नहीं![/caption] यह भी पढ़ें: BMW चालक पर चली गोली, फॉर्च्यूनर चालक गोली मारकर हुआ फरार ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...