Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोरोना मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दे प्रदेश सरकार: हुड्डा

Written by  Arvind Kumar -- May 19th 2021 08:21 PM
कोरोना मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दे प्रदेश सरकार: हुड्डा

कोरोना मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दे प्रदेश सरकार: हुड्डा

चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से कोरोना मतृकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की है। साथ ही कहा कि जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं बचा है, उन्हें 5-5 हजार रुपये प्रति माह पेंशन और ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए। हुड्डा का कहना है कि यह सहायता तभी पीड़ित परिवार तक पहुंचेगी जब सरकार निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सही सर्वे करायेगी। अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सरकारी आंकड़ों और असल में हुई मौतों के आंकड़ों में बड़ा अंतर है। सरकार को सही आंकड़े जुटाने के लिए कोरोना काल में हुई मौतों का व्यापक सर्वे करवाना चाहिए। इसमें हर घर, गली, गांव और शहर का सर्वे होना चाहिए। सर्वे से प्राप्त आंकड़ों को सरकार वेबसाईट पर डालकर सार्वजनिक करे ताकि हर व्यक्ति को पता चल सके कि उसे गांव या इलाके में सरकार ने कितनी मौतें दर्ज की हैं। Congress Leader Bhupinder Singh Hoodaसरकार सही आंकड़े जुटाएगी तो ही भविष्य में कोरोना से लड़ पाएगी। क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर आना बाकी है। अगर सच्चाई से मुंह फेरकर सरकार भ्रम में रहेगी तो दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर भी घातक साबित हो सकती है। इसलिए सरकार को जमीनी हकीकत का सही आंकलन करके पीड़ितों की मदद करनी चाहिए और अपनी व्यवस्थाओं में सुधार लाना चाहिए। Bhupinder Singh Hoodaयह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर हरियाणा में भी दिखेगा यह भी पढ़ें- घर बैठे जानें कितने स्वस्थ हैं आपके फेफड़े, ये है तरीका Private Jobs को लेकर कखट्टर सरकार पर Bhupinder Singh Hooda का निशाना भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महामारी के खिलाफ अगली कतार में खड़े होकर लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन बहुत जरूरी है। सरकार को इनके लिए प्रोत्साहन राशि का ऐलान करना चाहिए। साथ ही डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मियों के लिए 1-1 करोड़ रुपये की विशेष बीमा योजना और आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, डिपो होल्डर, पुलिस, रोजवेज कर्मियों, मीडिया कर्मियों और घर से बाहर निकलकर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए कम से कम 50 लाख तक की बीमा कवर योजना का ऐलान किया जाना चाहिए।


Top News view more...

Latest News view more...