Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

Video : हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए गुरुग्राम से ओखला फोर्टिस तक बना ग्रीन कॉरिडोर

Written by  Ajeet Singh -- November 06th 2019 03:53 PM -- Updated: November 06th 2019 03:54 PM
Video : हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए गुरुग्राम से ओखला फोर्टिस तक बना ग्रीन कॉरिडोर

Video : हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए गुरुग्राम से ओखला फोर्टिस तक बना ग्रीन कॉरिडोर

गुरुग्राम। एक मरीज के दिल के ट्रांसप्लांट के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल से ओखला फोर्टिस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जिसकी वजह से 31.6 किलोमीटर का सफ़र 24 मिनट में पूरा किया इस दूरी में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस कि 2 एक्स्कोर्ट जिप्सी के जरिये एम्बुलेंस द्वारा दिल दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल पहुचाया गया। दिल कल शाम 8 बजकर 23 मिनट पर गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल से निकले व 8 बजकर 58 मिनट पर दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल पहुंचा।  गुरुग्राम के सेक्टर-44 फोर्टिस अस्पताल से एक मरीज के हार्ट को ट्रांसप्लांट करने के लिए मंगलवार शाम को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा ग्रीन कॉरिडोर बना सवा घंटे के रास्ते को 24 मिनट में पूरा किया। कॉरिडोर की मदद से हॉर्ट 24 मिनट में दिल्ली के ओखला में स्थित फोर्टिस अस्पताल में पहुंच गया। अस्पताल की एंबुलेंस ने 31.6 किलोमीटर का सफर सिर्फ 24 मिनट में पूरा किया गया। एंबुलेंस गुरुग्राम से 8:23 बजे से निकली और ओखला अस्पताल दिल्ली में रात 08:58 मिनट में पहुंच गई थी। हार्ट रात को 08:23 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित फोर्टिस अस्पताल से एंबुलेंस लेकर निकली। उसके बाद एंबुलेंस सुशांत लोक से होते हुए खुशबू चौक पहुंची। इसके बाद गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से होते हुए आयानगर बार्डर दिल्ली से हॉसखास से आउटर रिंग रोड पहुंची। यहां मोदी फ्लाईओवर ओखला फोर्टिस अस्पताल में 25 मिनट में पहुंच गई। इस पूरे रूट में गुरुग्राम पुलिस की दो जिप्सी और दो एंबुलेंस थीं। इसके अलावा पूरे रूट में ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे और ग्रीन कॉरिडोर में किसी भी दूसरे वाहनों को घुसने नहीं दिया। गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में 43 साल के एक व्यक्ति का ब्रेन डेड हो गया जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा उसके ऑर्गन डोनेट किये गए और उनका दिल दिल्ली निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति को लगाया गया। इसके अलावा उनका लिवर, किडनी भी डोनेट की गई जो कि अपोलो और मेदान्ता अस्पताल भिजवाई गयी। यह भी पड़ें :फरीदाबाद में कम हुआ वायु प्रदूषण,स्कूल खुलने से छात्रों के चेहरों पर आई मुस्कान  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...