Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

इस शख्स की दलील को सुन दुविधा में पड़ी पुलिस!, चालान काटे या नहीं ?

Written by  Arvind Kumar -- September 22nd 2019 04:53 PM -- Updated: September 22nd 2019 04:55 PM
इस शख्स की दलील को सुन दुविधा में पड़ी पुलिस!, चालान काटे या नहीं ?

इस शख्स की दलील को सुन दुविधा में पड़ी पुलिस!, चालान काटे या नहीं ?

गांधीनगर। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद धड़ाधड़ चालान हो रहे हैं। ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों को पुलिस बिल्कुल भी बख्श नहीं रही है! लेकिन इस बीच एक ऐसा भी शख्स है जिसका चालान काटने को लेकर पुलिस भी उलझन में पड़ गई है। यह शख्स गुजरात का रहने वाला है और बिना हेलमेट ही बाइक चलाता है। पुलिस ने एक दिन शख्स को रोक लिया और बाइक के कागज मांगे। शख्स ने सारे दस्तावेज दिखा दिए, लेकिन शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इसका जब पुलिस ने कारण पूछा तो शख्स ने बताया कि उसका सिर इतना बड़ा है कि हेलमेट उस साइज का नहीं मिल रहा। ऐसे में पुलिस भी दुविधा में पड़ गई कि शख्स का चालान काटा जाए या नहीं। [caption id="attachment_342463" align="aligncenter" width="700"]helmet 2 इस शख्स की दलील को सुन दुविधा में पड़ी पुलिस!, चालान काटे या नहीं ?[/caption] शख्स का नाम जाकिर मेमन है और वो गुजरात के छोटा उदेपुर जिले का रहने वाला है। जाकिर ने पुलिस को बताया कि उसने सभी दुकानों पर जाकर हेलमेट देखा, लेकिन उसके सिर में सही से कोई हेलमेट नहीं आ रहा। उसने कहा कि मैं कानून की इज्‍जत करने वाला शख्‍स हूं। मैं भी हेलमेट पहनना चाहता हूं, लेकिन मुझे ऐसा हेलमेट मिल नहीं रहा, जो मेरे सिर में सही से फिट आ सके। पुलिस ने भी देखा कि उसकी बात सही है, जिसके बाद उसका चालान नहीं किया गया। यह भी पढ़ें : ये क्या! चंद्रयान-2 के लैंड होने पहले ही ‘चांद’ पर पहुंच गया ये ‘अंतरिक्ष यात्री’ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...