Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम प्रशासन की अपील- COVID19 से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए आगे आएं मेडिकल छात्र

Written by  Arvind Kumar -- April 29th 2021 03:36 PM -- Updated: April 29th 2021 03:44 PM
गुरुग्राम प्रशासन की अपील- COVID19 से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए आगे आएं मेडिकल छात्र

गुरुग्राम प्रशासन की अपील- COVID19 से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए आगे आएं मेडिकल छात्र

गुरुग्राम। गुरुग्राम में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां अस्पतालों में बिस्तरों की कमी साफ नजर आ रही है वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए लोगों की कमी हो रही है। इसी के चलते गुरुग्राम प्रशासन ने डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल छात्रों से अपील की है कि वे इस जरूरत की घड़ी में आगे आएं। प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि जो लोग योगदान देना चाहते हैं और COVID-19 से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं जो लोग घर पर क्वारंटिन हैं, उनके लिए भी प्रशासन ने कंसल्टेशन की सुविधा शुरू की है। ये कंसल्टेशन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक जूम एप के जरिए फ्री में लिया जा सकता है। corona patient jumped 1 इसके अलावा प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हेल्पलाइन : 0124-2322412 जिला कोविड हेल्पलाइन : 1950 रोटरी ब्लड बैंक / प्लाज़्मा बैंक : 7011710570 एम्बुलेंस : 7015663108 यह भी पढ़ेंअगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बनाएगी ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष, यह होगा काम उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में लगभग 70 सोसाइटियों और दर्जन भर कालोनियों में कोरोना वायरस संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं। अब यहां बिना अनुमति बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने ऐसे तमाम इलाकों को एलओआर यानी लार्ज आउट ब्रेक रीजन के दायरे में रखा है। यानी इन इलाकों में मौजूदा स्थिति में सर्वाधिक संक्रमण फैलजा रहा है। इन इलाकों में सेक्टर 57,49,54,70,43,5,डीएलएफ फेज़ 4,सेक्टर 52,सेक्टर 103,110 A की कई सोसाइटियों के साथ-साथ शहर भर के दर्जनभर इलाकों को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में शामिल किया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...