Advertisment

नई पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण देने की आचार्य देवव्रत की मुहिम ला रही है रंग

author-image
Baishali C
New Update
नई पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण देने की आचार्य देवव्रत की मुहिम ला रही है रंग
Advertisment
गुरुकुल कुरुक्षेत्र में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और गुरुकुल के संरक्षक आचार्य देवव्रत पहुंचे हुए थे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा इस पद्धति को अपनाने की गुज़ारिश की, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन मिल सके, और देश में ज़हरमुक्त खेती की परंपरा फिर से शुरू हो. गुरुकुल के ज़रिए आचार्य देवव्रत ने ज़ीरो बजट की प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू की है. आचार्य के मुताबिक इस पद्धति से न सिर्फ किसानों की फसलों के दाम दो गुणा बढ़ेंगे बल्कि इससे रोग मुक्त अनाज और अन्य फसले में मिलेंगी. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हरिओम ने भी इस बात की पुष्टि की है. आपको बता दें कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि जिस भूमि का जैविक कार्बन 0.40 था, उस पर जब जीरो बजट प्राकृतिक कृषि की गई तो एक वर्ष के अन्दर ही जैविक कार्बन 0.82 से 1.12 प्रतिशत तक बढ़ गया जिससे प्रमाणित होता है कि इस पद्धति से बंजर भूमि को भी उपजाऊ बनाया जा सकता है. आचार्य देवव्रत की कोशिश भी यही है कि आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण भेंट किया जा सके.-
students kurukshetra gurukul tradition values 40-acre-campus tradition-farming
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment