Advertisment

सैनिटाइजरों पर हरियाणा के सीएम और डिप्टी सीएम के फोटो, मचा बवाल

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
सैनिटाइजरों पर हरियाणा के सीएम और डिप्टी सीएम के फोटो, मचा बवाल
Advertisment
अंबाला। (कृष्ण बाली) कोरोना संक्रमण के खिलाफ देश और प्रदेश की सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं कि इस संक्रमण को रोका जा सके। ऐसे में इस समय स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के मुताबिक सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी कहीं न कहीं अनिवार्य हो गया है। जिसके बाद हरियाणा की गठबन्ध सरकार ने प्रदेश की जनता तक सैनिटाइजर पहुंचाने के लिए डिस्टलरियों को सैनिटाइजर बनाने के आदेश दे डाले। जिसके बाद वहां सेनेटाइजर बने भी, लेकिन ये मुद्दा तब गरमा गया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इन सैनिटाइजरों पर अपनी तस्वीर लगे लेबल छपवा डाले। हालांकि अब जब सरकार का विरोध शुरू हुआ तो सरकार ने इन लेबल्स पर रोक लगाकर नए लेबल भी तैयार करवा लिए हैं। इस मुद्दे पर हमने सेनेटाइजर बना रही डिस्टलरी से बात की तो उन्होंने बताया कि लेबल का डिजाइन सरकार के ड्रग विभाग से ही तय किया जाता है। वहीं एक्साइस विभाग का भी कहना है कि सरकार के आदेशों के बाद डिस्टलरियों को सैनिटाइजर बनाने की इजाजत दी गई थी, जिसके चलते अंबाला में दो अलग अलग डिस्टलरियों को 26000 पेटी प्रति महीना और 36000 पेटी प्रति महीना बनाने के लिए कहा गया है, लेकिन लेबल एक्साइस विभाग के अंतर्गत नहीं आते।

सरकार के सीएम और डिप्टी सीएम ऐसे समय पर भी खुद के प्रचार से नहीं चूक रहे। इस मुद्दे पर हमने जब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

---PTC NEWS----
cm-manohar-lal-photo-on-sanitizer hand-sanitizers
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment