क्रिकेटर से सांसद बने हरभजन सिंह की अच्छी पहल, इनके नाम करेंगे राज्यसभा से मिलने वाली सैलरी
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद चुने गए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लैग स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। हरभजन सिंह ने कहा कि वह राज्यसभा से मिलने वाले वेतन को किसानों की बेटियों की शिक्षा और भलाई के लिए खर्च करेंगे। हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि राज्यसभा सदस्य के रूप में, मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए अपने राज्यसभा वेतन का योगदान देना चाहूंगा। मैं अपने देश की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा। भज्जी इस वक्त IPL2022 में कमेंट्री कर रहे हैं। पिछले महीने ही हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी से पंजाब से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं। हरभजन सिंह को पंजाब से आम आदमी पार्टी ने सांसद बनाने के लिए चुना तो उस पर खूब बवाल हुआ था। किसान आंदोलन को लेकर भी भज्जी की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे थे कि उन्होंने खुलकर किसानों का समर्थन नहीं किया। हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्हें कई मौकों पर पंजाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ देखा गया। तब कयास लगाए जा रहे थे कि भज्जी जल्द ही कांग्रेस या फिर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। बताया जाता है कि भज्जी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी हैं। हरभजन का क्रिकेटिंग करियर 23 साल का रहा है। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अपने करियर में 2011 विश्व कप और 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य रहे। उन्होंने 2011 के विश्व कप में 9 विकेट हासिल किए थे और 2007 टी-20 विश्व कप में 7 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।