Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

एडीजीपी नवदीप विर्क बोले- घरों से बाहर ना निकले लोग, हरियाणा पुलिस आपकी सेवा में तत्पर

Written by  Arvind Kumar -- March 26th 2020 04:59 PM
एडीजीपी नवदीप विर्क बोले- घरों से बाहर ना निकले लोग, हरियाणा पुलिस आपकी सेवा में तत्पर

एडीजीपी नवदीप विर्क बोले- घरों से बाहर ना निकले लोग, हरियाणा पुलिस आपकी सेवा में तत्पर

चंडीगढ़। देशभर मं लॉकडाउन के कारण कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। हरियाणा में कानून व्यवस्था को जिम्मा एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क के कंधों पर है। नवदीप सिंह विर्क से हरियाणा के ताजा हालातों पर पीटीसी न्यूज संवाददाता ने खास बातचीत की। नवजीत सिंह विर्क ने बताया कि सभी के लिए ये हालात नए हैं। ऐसे में जरूर कुछ मुश्किलें आ रही हैं लेकिन लोग समझदार हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर ज्यादा चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूर कुछ लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं घरों से बाहर निकल रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें समझा बुझा कर वापस घर भेज रही है। वहीं नवदीप सिंह विर्क ने लोगों से आग्रह किया है अगर जरूरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकले। केवल जरूरी कामकाज करने वाले लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत दी गई है। उन्होंने कहा कि लोग फेक मैसेज ना फैलाए, जो एथेंटिक जानकारी है, केवल उसी पर विश्वास करे। विर्क ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की जरूरतों का भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और हेंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...