Advertisment

हरियाणा बीजेपी की संगठनात्मक बैठक संपन्न, बराला ने बताया इन मुद्दों पर हुई चर्चा

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
हरियाणा बीजेपी की संगठनात्मक बैठक संपन्न, बराला ने बताया इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisment
नई दिल्ली। नई दिल्ली में चल रही हरियाणा बीजेपी की संगठनात्मक बैठक संपन्न हो गई। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक्ट को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है। पूरे देश के अंदर नागरिक संशोधन कानून को लेकर बीजेपी अभियान चलाएगी।
Advertisment
Haryana BJP's organizational meeting concluded In Delhi हरियाणा बीजेपी की संगठनात्मक बैठक संपन्न, बराला ने बताया इन मुद्दों पर हुई चर्चा बराला ने बताया कि शहर, गांव के हर वर्ग के बीच में जाया जायेगा। खिलाड़ी, किसानों को एक्ट के बारे में बताया जायेगा। वहीं 26 दिसंबर को बीजेपी की एक बैठक होगी जिसमें मंत्री, एमएलए और चेयरमैन शामिल होंगे। 30 दिसंबर से ट्विटर के जरिए लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा। प्रदेश में रैलियां की जाएंगी और साथ ही तिरंगा झंडा लेकर रोड शो निकाले जाएंगे। बराला ने कहा कि इस दौरान विपक्ष की पोल खोलने का काम किया जायेगा। यह भी पढ़ें : करनाल : आंचल ने HCS परीक्षा में 5वां रैंक किया हासिल, माता-पिता का सपना किया पूरा ---PTC NEWS----
delhi haryana-latest-news campaign haryana-news-in-hindi haryana-bjp bjp-haryana-president-subhash-barala citizenship-act organizational-meeting
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment