Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां क्लिक कर जानें परीक्षा परिणाम

Written by  Arvind Kumar -- May 15th 2019 03:02 PM -- Updated: May 15th 2019 03:28 PM
हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां क्लिक कर जानें परीक्षा परिणाम

हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां क्लिक कर जानें परीक्षा परिणाम

भिवानी। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 12वीं कक्षा के साइंस, आर्ट और कॉमर्स विषयों के परीक्षा परिणाम 15 मई (बुधवार) को घोषित कर दिए। छात्र अपना रिजल्ट indiaresults.com या फिर (http://haryana.indiaresults.com/hbse/default.htm)पर चैक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम 74.48% रहा है। [caption id="attachment_295500" align="aligncenter" width="700"]results विद्यार्थी अपने रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं[/caption] बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि शैक्षिक परीक्षा में 82.48 प्रतिशत कामयाब लड़कियों की तुलना में 68.01 प्रतिशत लड़के सफलता हासिल कर सके हैं। इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 14.47 फीसदी ज्यादा प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है। [caption id="attachment_295499" align="aligncenter" width="700"]Result रिजल्ट की जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद[/caption] बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में प्रथण स्थान पर दीपक, बवानीखेड़ा (भिवानी) ने 497 अंकर अर्जित करके प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पलक पीजीएसडी (हिसार) ने 494 अंक प्राप्त करके हासिल किया है। वहीं कला संकाय में शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल (पलवल ) व शिवानी वत्स, एसडी मैमोरियल (फरीदाबाद, मोहना) ने 500 में से 494 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। [caption id="attachment_295517" align="aligncenter" width="1042"]Result Detail परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी[/caption] यह भी पढ़ेंCBSE: दसवीं कक्षा के नतीजे जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट


Top News view more...

Latest News view more...