Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा: इस दिन घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट

Written by  Arvind Kumar -- June 03rd 2020 06:42 PM
हरियाणा: इस दिन घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट

हरियाणा: इस दिन घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट

भिवानी। हरियाणा में बोर्ड परीक्षा के दौरान 10वी व बाहरवीं की बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में होगी। बोर्ड इसके लिए तैयारी में लग गया है। हालांकि बोर्ड 10वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों की ही परीक्षा लेगा जो 11वीं में साइंस लेंगे। साइंस नहीं लेने वाले छात्रों की साइंस की परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए बोर्ड अलग से शेड्यूल जारी करेगा। 12वीं की परीक्षा 1 से 15 के बीच में ही होगी। बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित करेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल भी बच्चों को पहले बताया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि 10वीं का साइंस का पेपर उन्हीं छात्रों को देना होगा जो छात्र 11वीं में साइंस लेना चाहेंगे। हालांकि बोर्ड 10वीं की कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर देगा। जिसके लिए सभी व्यवथा पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 10वीं की 4 परीक्षा हो चुकी थी। उसी का रिजल्ट दिया जाएगा। 5वीं परीक्षा साइंस की थी जो नहीं हो पाई थी। अब 4 परीक्षा के आधार पर ही रिजल्ट घोषित किया जायेगा। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होगी। इस परीक्षा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए सभी मानकों का ध्यान दिया जाएगा। ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...