Advertisment

आज नहीं आएगा दसवीं का रिजल्ट, हरियाणा बोर्ड ने बदला फैसला

author-image
Arvind Kumar
New Update
आज नहीं आएगा दसवीं का रिजल्ट, हरियाणा बोर्ड ने बदला फैसला
Advertisment
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी होने वाला 10वीं का परीक्षा परिणाम अब सोमवार को नहीं आएगा। पहले बोर्ड 10वीं के साइंस का पेपर लेगा। साइंस का पेपर लॉक डाउन की वजह से स्थगित किया गया था। बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने एक बयान में कहा कि 11वीं में साइंस लेने वाले विद्यार्थियों का 10वीं का साइंस विषय का पेपर होगा। उन्होंने कहा कि जून के अंत तक यह पेपर हो सकता है। publive-imageहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल भी बच्चों को पहले बताया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि 10वीं का साइंस का पेपर उन्हीं छात्रों को देना होगा जो छात्र 11वीं में साइंस लेना चाहेंगे। publive-imageआपको बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि 10वीं की कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार यानी आज को घोषित कर दिया जाएगा। जिसके लिए सभी व्यवथा पूरी की जा रही है। लेकिन अब यह परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। Haryana Board | Matric Result will not be announced today—PTC News—-
haryana-board matric-result
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment