Advertisment

Haryana Budget 2020: खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ाया, जानिए बजट की अब तक की बड़ी बातें

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
Haryana Budget 2020: खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ाया, जानिए बजट की अब तक की बड़ी बातें
Advertisment
publive-imageचंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। 10 हजार करोड़ का इजाफा इस बार के बजट में किया गया है। सीएम ने 14234378 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसके अलावा सरकार अब किसानों को प्रदेश में सस्ती बिजली देगी। 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से किसानों को बिजली दी जाएगी। साथ ही हर जिले में सरकार पराली खरीद केंद्र भी खोलेगी। इसके अलावा हर विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और गौशालाओं के लिए अब 50 करोड़ का बजट आबंटित किया गया है। इसके अलावा इस बार के बजट में शिक्षा को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है। 8वीं क्लास को एक बार फिर बोर्ड घोषित कर दिया गया है। अगले सत्र से 8वीं क्लास की परीक्षाएं शिक्षा बोर्ड करवाएगा। साथ ही बच्चों के लिए प्रदेशभर में करीब 4 हजार प्ले स्कूल भी खोले जाएंगे। साथ ही प्रदेशभर में अगले साल सरकार 18 नए कॉलेजेस भी शुरू करेगी। हरियाणा सरकार के बजट की कुछ बड़ी बातें इस प्रकार है।
Advertisment
Haryana Budget 2020 | Haryana Budget Highlights Haryana Budget 2020: खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ाया, जानिए बजट की अब तक की बड़ी बातें

हरियाणा सरकार के बजट की बड़ी बातें

किसानों को 4.75 रुपये प्रति यूनिट बिजली देगी सरकार हर जिले में पराली खरीद केंद्र बनाया जाएगा सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे गौशालाओं के लिए 50 करोड़ का बजट पेश 8वीं क्लास के लिए अब बोर्ड परीक्षाएं होंगी बच्चों के लिए 4000 प्ले स्कूल खोले जाएंगे अगले साल प्रदेश में 18 नए कॉलेज खोले जाएंगे युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल किया जाएगा आरंभ 2020-21 में 25000 उम्मीदवारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा खिलाड़ियों का दैनिक खुराक भत्ता 150 से बढ़ाकर 250 रुपए किया यह भी पढ़ें
Advertisment
Haryana Budget 2020: किसानों को सस्ती बिजली का तोहफा ---PTC NEWS--- -
haryana-latest-news haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi haryana-budget-highlights haryana-budget-2020 %e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-2020 %e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%82 cm-manoharlal-khattar
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment