Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

Haryana Budget: प्रति व्यक्ति आय में 35% की हुई वृद्धि, सार्वजनिक उपक्रमों में 218% लाभ

Written by  Arvind Kumar -- February 28th 2020 01:38 PM
Haryana Budget: प्रति व्यक्ति आय में 35% की हुई वृद्धि, सार्वजनिक उपक्रमों में 218% लाभ

Haryana Budget: प्रति व्यक्ति आय में 35% की हुई वृद्धि, सार्वजनिक उपक्रमों में 218% लाभ

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिनके पास वित्त विभाग भी है ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में वर्ष 2020 -21 का बजट पेश किया। बजट के कुछ मुख्य अंश : * सरकारी खजाना जनता की कमाई से * सभी से विचार करके बजट बनाने का संकल्प पूरा हुआ * सभी दलों के प्रतिनिधियों से विचार किया * 8 बजट पूर्व परामर्श सत्र किया * बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलेगी * सबको अच्छी सवास्थ्य सुविधा मिलेगी * सैनिकों ओर उनके परिवार के कल्याण की ओर ध्यान दिया जाएगा * हर वक्त संस्था का आभार सुझाव देने के लिए * बजट में मिली सुविधाओं के अनुरूप हर भारतीय व विदेशी निवेशक हरियाणा में निवेश करेगा। * आर्थिक सर्वे के अनुसार हरियाणा की जीडीपी 2 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी * आर्थिक वृद्धि 7.4 % रहेगी * प्रति व्यक्ति आय में लगभग 35 % की वृद्धि हुई * आय ओर व्यय की संतुलित रखना सरकार का कर्तव्य है * बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि राजकोषीय स्थिति को बेहतर तरीके से जनहित में खर्च किया जाएगा। * मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजकोषीय घाटे को कम करने में सफल रहे। * राजस्व घाटे को कम करने में सफल रहे * 18-19 में 1.10 % रहा घटा * 18-19 पूंजीगत व्यय दुगना किया * सरकार ने अर्थव्यवस्था में पूंजीगत व्यय को बढ़ावा दिया है। * सार्वजनिक उपक्रमों में 218% लाभ * सहकारी समितियां में भी सुधार हुआ * मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वामी दयानंद के जीवन मूल्यों का अनुसरण किया है हमने। * अगले 5 वर्ष में प्रभावी राजस्व घाटे को शून्य पर लाने कर प्रयास होगा * योजनाओं का ओर अधिक युक्तिकरण होगा * 132 योजनाओं का 46 में विलय किया गया है * इसी प्रकार काम करते रहे तो 5 मिलियन अर्थव्यवस्था बनाने मै हरियाणा का अहम योगदान होगा * मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वित्तमंत्री के हाथ में राजकोष होता है। * बजट बनाते समय हर समय आम आदमी का ख्याल था * हरियाणा बजट शिक्षा, सवास्थ्य, सुरक्षा ओर सवायलंबं पर बजट में विषय ध्यान दिया गया * हरियाणा बजट 142343 करोड़ का बजट * हरियाणा बजट मंत्रोच्चारण के साथ बजट अनुमान की शुरुआत * कृषि में किसान की आय को बढ़ाने के लिए 54 मंडी राष्ट्रीय कृषि बाज़ार से जोड़ी * आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहन * मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले, किसान की आय दोगुनी करने पर काम किया * कृषि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सभी कार्य ब्लॉक स्तर पर पूरा करने का प्रयास यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2020: खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ाया, जानिए बजट की अब तक की बड़ी बातें ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...