Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

Haryana Budget 2020 Highlights: एक क्लिक पर जानिए बजट की बड़ी बातें

Written by  Arvind Kumar -- February 28th 2020 03:56 PM -- Updated: February 28th 2020 04:05 PM
Haryana Budget 2020 Highlights: एक क्लिक पर जानिए बजट की बड़ी बातें

Haryana Budget 2020 Highlights: एक क्लिक पर जानिए बजट की बड़ी बातें

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में वर्ष 2020 -21 का बजट पेश किया। उन्होंने बजट में सभी वर्गों के कई घोषणाएं की। बजट के कुछ मुख्य अंश : [caption id="attachment_392216" align="aligncenter" width="700"]Haryana Budget 2020 Highlights Haryana Budget 2020 Highlights[/caption] * सिरसा में अति आधुनिक कौशल केंद्र बनेगा * हर कौशल से स्नातक को निशुल्क पासपोर्ट दिया जाएगा * 847.97 करोड़ कौशल विकास के लिए * केंद्र सरकार की नौकरी के लिए युवाओं को प्रक्षिशित किया जाएगा * सक्षम युवाओं के लिए प्लेसमेंट सैल बनेगा * 416 करोड़ रोजगार के लिए * खेल विभाग के लिए 394 करोड़ रुपये * 1.8 लाख से कम आय वालो को भी प्रधानमंत्री सवास्थ्य योजना का लाभ * कैथ लैब, डिलिसिसिस सुविधा हर जिले अस्पताओं में * बच्चो के लिए वेंटिलेटर की सेवा भी सभी अस्पतालों में * 37 अतिरिक्त मेडिकल यूनिट प्रस्तावित ऑनलाइन इवेंट्री सिस्टम से अस्पताल से दवा उपलब्ध होगी * जिलों के अस्पतालों में कीमो की सुविधा होगी कैंसर मरीज के लिए * हर हरियाणा निवासी को ऑनलाइन हैल्थ कार्ड उपलब्ध होगा * 2000 जिम व व्यायामशाला के रूप में वेलनेस सेंटर * 3 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे * स्वास्थ्य सेवा के लिए 6533 करोड़ * बेटियां जो नर्सिंग शिक्षा ले रही हैं उन्हें अंग्रेजी शिक्षा देगी सरकार * आयुष के लिए 323 करोड़ * आधुनिक राजस्व रिकॉर्ड सभी जिलों में बनेगा * राजस्व के लिए 1522 करोड़ * 1000 किलोमीटर सड़कें प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनेगी * 17 नये नेशनल हाईवे मंजूर हुए * रेल मंत्रालय के साथ मिलकर रेल तंत्र के विस्तार पर कार्य किया जा रहा है * 24 पुलो के निर्माण का प्रावधान * जींद की चारों रेलवे लाइन को जोड़कर पांडु पिंडारा के पास नया जंक्शन बनाने पर विचार * कैथल में साढ़े चार किलोमीटर लंबी एलिवेटिड लाइन बनेगी * सड़कों को रेलवे लाइन से मुक्त करने का काम किया जा रहा है * 1130 करोड़ की लागत से 530 कचे 6 क्रम से ज्यादा के रास्तों को पक्का किया जाएगा * गांव को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते भी पक्के किए जाएंगे * सड़कों के उपर से जाने वाली बिजली लाइन ऊंची की जाएगी * 30541 करोड़ लोक निर्माण विभाग पर * हर घर को मिलेगा नल से जल * जनस्वास्थ्य विभाग के तहत महग्राम योजना में 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से जलापूर्ति व सीवरेज व्यवस्था बिछाई जाएगी। * राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड के तहत गन्नौर, सोहन, बेरी, झज्जर, कलानौर, सांपला, खरखौदा, होडल व समालखा में सीवरेज लाइन डालने व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उन्नयन व निविनिकर्ण के कार्य 2020-21 में किये जायेंगे * जनस्वास्थ्य विभाग के लिए 3591.27 करोड़ रुपये प्रस्तावित। * सतलुज रावी नदी के पानी के लिए करतसंकलप * केएमपी के साथ गुरुग्राम तक पानी पहुंचाने के लिए नहर का निर्माण किया जाएगा * सिंचाई के लिए हर खेत को पानी पहुंचाने के लिए कार्य किया जा था है * सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा * सभी टेलो तक पानी पहुंचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है * नहरों नालो की मरम्मत होगी 150 करोड़ से * सौर ऊर्जा आधारित सूक्ष्म सिंचाई पर ध्यान दिया जा रहा है * सिंचाई व जल संसाधन विभाग के लिए 4960.48 करोड़ रुपये की मंजूरी 2020-21 के लिए * 9 जिलों के सभी गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है * बिजली निपटान योजना के तहत बकाया राशि का भुकतान हुआ * प्रदेश में बिजली की कमी ना थी ओर ना रहने दी जाएगी, 28 नए सब स्टेशन बनेंगे * समग्र रैंकिंग में हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया * बिजली विभाग के लिए 7302.86 करोड़ * नवीनीकरण ऊर्जा के लिए 256.54 करोड़ * उद्योग के लिए 349.30 करोड़ * नागरिक उड्डयन विभाग के लिए 173.07 करोड़ का आवंटन। * सरल पोर्टल के लिए हरियाणा को गोल्ड अवार्ड * जनसंख्या 2015 के आधार पर शत प्रतिशत आधार परिपूर्णता के साथ हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। *सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लोए 103.46 करोड़ * प्रधानमंत्री आवास योजना में 5860 आवास निर्माणाधीन * सभी आवास योजनाओ को एक छत के नीचे लाने के लिए नया विभाग बनाया जाएगा * 22 जिलों में 1395 ठोस व तरल परियोजना स्वीकृत की है * स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में उत्तर भारत में हरियाणा को पहला स्थान मिला * 2020-21 में महाग्राम में अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट लगेगी * पंचायती राज के बजट में 27% की वृद्धि * स्थानीय निकाय आदि के लिए हर विधानसभा में 80 करोड़ रुपए सालाना मिलेगे * श्याम प्रसाद मुखर्जी योजना के लिए 2020-21 में 245 करोड़ की राशि मंजूर * 42 करोड़ स्वयं सहायता समूहों को दिया गया * 6294.79 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास के लिए * पुरातत्व एवं संग्राहलय विभाग के लिए 119.25 करोड़ रुपये का व अभिलेखागार के लिए 2.63 करोड़ मंजूर * खान एवम् भूविज्ञान को 111 करोड़ * पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के लिए 12.64 करोड़ * 12 करोड़ जलवायु विभाग को * पर्यटन को 59.93 करोड़ * जीएसटी में 30.15% की वृद्धि * पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के लिए 59.93 करोड़ रुपये मंजूर। * मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना शुरू की है। 5 से 25 लाख रुपये तकनिक बीमा कवर। सम्पूर्ण प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। * जिला स्तर पर किसी अधिकारी को वीतिय शक्तिय दी जाएगी निकायों के लिए * 2018-19 के सम्पत्ति कर के ब्याज पर शत प्रतिशत छूट * सभी शहर के सभी मार्गों पर समुचित प्रकाश के लिए जगमग शहर योजना लागू की है। इस योजना में लगभग 5 लाख लाइट प्वाइण्ट एलईडी से बदला जाएगा। * मंगल शहर विकास योजना में 200 करोड़ का प्रावधान * शहरी स्थानीय निकाय के लिये 4916 करोड़ * नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के लिए 1561.80 करोड़ * अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध * अनुसूचित जाति के लिए कनोनी सहायता राशि 11 हजार से बढ़कर 22 हजार * किसानों को अभी तक बिजली 7.50 रुपये यूनिट मिलती थी जो अब 4.75 रुपए यूनिट मिलेगी * अभी तक सहकारी बैंक से लोन लेने वाले किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज मिलता था, लेकिन अब राष्ट्रीय बैंकों से कर्ज लेने पर ब्याज नहीं लिया जाएगा * 18 नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे * पानीपत और करनाल चीनी मिल का आधुनिकीकरण किया जाएगा, पिछले लंबे समय से मांग उठ रही थी * गोदामों में चोरी रोकने के लिए 52 गोदामों में कैमरे लगेंगे * अब आठवीं क्लास के लिए बोर्ड परीक्षा शुरू होगी * सभी कॉलेज में 2000 सीसीटीवी लगेंगे * कैथल, सिरसा, यमुनानगर, भिवानी, जींद, महेन्द्रगढ़ और गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे * हरियाणा के लोगों की सभी शारिरिक जांच फ्री होगी * MBBS की सीटें बढ़ाकर 1710 की गई * SYL के लिए 100 करोड़ रुपये * 1 हज़ार इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाएंगे * 4 हज़ार प्लेवे स्कूल खोले जाएंगे * साइंस स्टूडेंट्स के लिए फ्री सफर * खुली नहरों की जगह पाइप लाइन नहरें, 15 पाइपलाइन नहरों पर काम शुरू * 1 नए रोजगार पोर्टल का शुभारंभ होगा * जिला परिषदों को टैक्स लगाने की छूट होगी * 'सभी के लिए आवास' नाम से एक नया विभाग बनाया जायेग * जगमग शहरी योजना के तहत अब सभी मार्गों पर लाइट लगेगी * बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा * अभी हफ्ते में 3 दिन भोजन में बच्चों को दूध मिलता था, अब हर रोज दोपहर के भोजन में दूध मिलेगा * सीवरेज के लिए आधुनिक सफाई मशीन के उपकरण खरीदे जाएंगे, जिससे सफाई के लिए मैनहोल में नहीं उतरना पड़ेगा * गोशालाओं का बजट 30 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ किया * 54 मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा जाएगा * पंचकूला का विकास NCR की तर्ज पर करेंगे * शादी के दिन तक विवाह शगुन योजना का लाभ * हर विधानसभा को विकास के लिए 80 करोड़ सालाना * कश्मीरी प्रवासियों के लिए 6250 रुपये वित्तीय सहायता * शहरों की निगम को शहरों के विकास के लिए 25 फीसद राशि स्लम एरिया में खर्च करनी होगी * अवैध खनन रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल, ई नीलामी की व्यवस्था यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2020: खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ाया, जानिए बजट की अब तक की बड़ी बातें ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...