Advertisment

8 मार्च को पेश होगा हरियाणा का बजट, बजट पर चर्चा के लिए गठित होगी एडहॉक कमेटी

author-image
Vinod Kumar
New Update
8 मार्च को पेश होगा हरियाणा का बजट, बजट पर चर्चा के लिए गठित होगी एडहॉक कमेटी
Advertisment
Haryana budget session: हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की चंडीगढ़ में बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा शामिल हुए। बैठक में विधानसभा सत्र की समय अवधि के साथ साथ बजट पेश करने की तारीखों पर चर्चा हुई। बैठक में 2 मार्च से 22 मार्च तक के टेंटेटिव शेड्यूल पर लगी मुहर लगी। इसके साथ ही सदन में बजट पेश करने की तारीख में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 मार्च को बजट पेश करेंगे। इससे पहले बजट सात मार्च को पेश किया जाना था।
Advertisment
Haryana budget, Haryana budget session haryana, haryana news इसके साथ ही अब बजट सत्र में अब 9 की बजाए अब 10 सिटिंग्स होंगी, 8 मार्च को सीएम सदन में बजट पेश करेंगे। इसी के चलते 8 मार्च की सीटिंग को बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के परामर्श से बजट सत्र की अवधि तय की गई है। इस बार बजट पर चर्चा करने के लिए एडहॉक कमेटी गठित की जाएगी। ये कमेटी पेश किए गए बजट पर चर्चा करेगी और फिर अपने सुझाव विस अध्यक्ष के समक्ष रखेगी। Haryana Agricultural Produce Market Amendment bill, Haryana Vidhan Sabha, Haryana Appropriation Bill Panchkula Metropolitan Development Authority Amendment Bill,हरियाणा कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक फाइल फोटो वहीं, बैठक में शामिल रहे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 22 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बजट सत्र को लेकर विपक्ष पूरी तरह तैयार है। कई अहम मुद्दों पर विपक्ष की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और काम रोको प्रस्ताव दिया गया है। Haryana Assembly, Bhupinder Singh Hooda HPSC HPSC scam, हरियाणा विधासभा सत्र, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, एचपीएससी, एचपीएससी भर्ती घोटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)-
-haryana-news haryana haryana-budget-session haryana-budget
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment