Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आश्वासन, हरियाणा में बिजली कटों का किया जाएगा स्थाई समाधान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 26th 2022 06:08 PM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आश्वासन, हरियाणा में बिजली कटों का किया जाएगा स्थाई समाधान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आश्वासन, हरियाणा में बिजली कटों का किया जाएगा स्थाई समाधान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी मौजूद रहे। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को बिना किसी परेशानी के बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए बिजली निगम की ओर से स्थाई उपाय किए जा रहे हैं। प्रदेश में लगने वाले बिजली कट की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसके लिए बिजली निगम महंगी दर पर बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती खपत को पूरा करने के लिए खेदड़ के पावर प्लांट में आने वाली समस्या का भी समाधान किया जा रहा है। Haryana CM Manohar Lal, haryana power Corporation, haryana, electercity cut मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खेदड पावर प्लांट को शीघ्र ही चालू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून आने के बाद बिजली खपत में कुछ कमी आएगी तब तक 3000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता होगी। इसके लिए सरकार द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। लगभग 400 मेगावाट बिजली कम अवधि प्रक्रिया से शीघ्र ही मिलने वाली है। इसके साथ ही लम्बी अवधि प्रक्रिया भी की जा रही है। इससे भी 500-500 मेगावाट बिजली मिलेगी। Haryana CM Manohar Lal, haryana power Corporation, haryana, electercity cut सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हाईडल पावर प्लांट से बिजली लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार बिजली कट समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। बिजली की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए यमुनानगर में 750 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यह पावर प्लांट लग जाने के बाद 750 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा। Haryana CM Manohar Lal, haryana power Corporation, haryana, electercity cut मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि निगम द्वारा बिजली उत्पादन के साथ साथ सम्प्रेषण प्रणाली को भी दुरूस्त किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में बिजली की कोई कमी ना रहे। बता दें कि इन दिनों हरियाणा में बिजली की भारी समस्या है। इसे लेकर हरियाणा सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK