Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ में किया एयर टैक्सी का उद्घाटन, ऑनलाइन होगी बुकिंग

Written by  Arvind Kumar -- January 14th 2021 01:57 PM -- Updated: January 14th 2021 02:41 PM
सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ में किया एयर टैक्सी का उद्घाटन, ऑनलाइन होगी बुकिंग

सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ में किया एयर टैक्सी का उद्घाटन, ऑनलाइन होगी बुकिंग

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चंडीगढ़-हिसार फ्लाइट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि ये 4 सीट का छोटा जहाज है और देश में पहली बार इस प्रकार का छोटा जहाज एयर टैक्सी के रूप में चलाया जा रहा है। आज पहले चरण में इसकी सेवा चंडीगढ़ से हिसार में शुरू की गई है। इसकी उड़ान लगभग 45 मिनट की होगी। इसकी बुकिंग ऑनलाइन होगी। [caption id="attachment_466037" align="aligncenter" width="696"]Chandigarh to Hisar Taxi सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ में किया एयर टैक्सी का उद्घाटन, ऑनलाइन होगी बुकिंग[/caption] यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ना असेंबली में सुरक्षित और न ही जनता में: हुड्डा मुख्यमंत्री ने बताया कि एयर टैक्सी का दूसरा चरण 18 जनवरी से हिसार से देहरादून के लिए शुरू किया जाएगा और तीसरा चरण 23 जनवरी से हिसार से धर्मशाला के लिए शुरू किया जाएगा। [caption id="attachment_466035" align="aligncenter" width="700"]Chandigarh to Hisar Taxi सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ में किया एयर टैक्सी का उद्घाटन, ऑनलाइन होगी बुकिंग[/caption] यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कही ये बात आमतौर पर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी हो तो वह महंगी भी होती है और चेक इन में भी काफी समय लगता है। एयर टैक्सी के साथ ऐसा नहीं है। आपको 10 मिनट पहले एयरपोर्ट पर आना है, सीमित सीट भरी और उड़ान शुरू हो जाती है। इसमें एक पायलट और तीन पैसेंजर आ जा सकते हैं। आगामी समय में 26 अलग-अलग रूटों पर एयर टैक्सी सेवा शुरू होगी। Haryana CM Manohar Lal Khattar inaugurated air taxi services (2)यह रहेगा एयर टैक्सी का शेड्यूल हिसार से चंडीगढ़- 1755 रुपये में 50 मिनट में पहुंचेंगे। हिसार से धर्मशाला- 2500 रुपये में डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे। हिसार से देहरादून- 2500 रुपये में सवा घंटे में पहुंचेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...