Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

सीएम खट्टर ने अपने हाथ लिया CID का कंट्रोल, देर रात नोटिफिकेशन जारी

Written by  Arvind Kumar -- January 23rd 2020 10:20 AM -- Updated: January 23rd 2020 10:27 AM
सीएम खट्टर ने अपने हाथ लिया CID का कंट्रोल, देर रात नोटिफिकेशन जारी

सीएम खट्टर ने अपने हाथ लिया CID का कंट्रोल, देर रात नोटिफिकेशन जारी

चंडीगढ़। आखिरकार सीआईडी विभाग का कंट्रोल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पास ले लिया है। दर रात इस सबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई। इसके मुताबिक कुछ नए विभागों को सीएम और 2 मंत्रियों को आवंटित किया है। आपराधिक जांच विभाग, और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और राजभवन मामलों के विभागों को सीएम को आवंटित किया गया है। [caption id="attachment_382416" align="aligncenter" width="949"]Haryana CM Manohar Lal Khattar Take Control Of State CID सीएम खट्टर ने अपने हाथ लिया CID का कंट्रोल, देर रात नोटिफिकेशन जारी[/caption] इस प्रकार, अब गृह मंत्री अनिल विज के पास आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) का पोर्टफोलियो नहीं रहेगा। हालांकि विज का कहना था कि जब तक वो गृह मंत्री तक तक सीआईडी को मुझे रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके साथ ही वे ये भी बयान देते रहे हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही सर्वेसर्वा हैं, वे जो विभाग चाहे अपने पास रख सकते हैं। यह भी पढ़ेंजींद के आधा दर्जन से ज्यादा होटलों में छापेमारी परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा को चुनाव पोर्टफोलियो आवंटित किया गया है। जबकि कला एवं सांस्कृतिक मामलों का पोर्टफोलियो अब शिक्षा मंत्री कंवर पाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा आवंटित किया गया है, जो पहले परिवहन मंत्री, मूल चंद शर्मा को आवंटित किया गया था। अब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के पास कला एवं सांस्कृतिक मामलों का पोर्टफोलियो नहीं रहेगा। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...