Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कांग्रेस ने चुनाव के लिए कसी कमर, चुनाव समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन

Written by  Arvind Kumar -- September 11th 2019 11:14 AM -- Updated: September 11th 2019 11:16 AM
कांग्रेस ने चुनाव के लिए कसी कमर, चुनाव समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन

कांग्रेस ने चुनाव के लिए कसी कमर, चुनाव समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ ही वक्त बचा है। अब किसी भी समय चुनाव आयोग प्रदेश में आचार संहिता लागू कर सकता है। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी कमर अभी से कस ली है। पहले हरियाणा कांग्रेस नेतृत्व परिवर्तन और अब कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन किया है। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन कमेटियों के गठन को मंजूरी दी है। [caption id="attachment_338749" align="aligncenter" width="700"]congress 1 कांग्रेस ने चुनाव के लिए कसी कमर, चुनाव समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन[/caption] प्रदेश चुनाव समिति में 28 सदस्य हैं जबकि चुनाव प्रचार समिति में 46 सदस्य शामिल है। इन समितियों में हरियाणा कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेताओं को जगह दी गई है। [caption id="attachment_338747" align="aligncenter" width="700"]Ajay Yadav Kumari Selja 1 कांग्रेस ने चुनाव के लिए कसी कमर, चुनाव समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन[/caption] प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा को प्रदेश चुनाव समिति की कमान दी गई है। वहीं राज्य के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव को चुनाव प्रचार समिति का जिम्मा दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला दोनों समितियों में शामिल हैं। यह भी पढ़ेंजनता के पैसे का दुरुपयोग करने वालों को करेंगे बेनकाब : सीएम ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...