Advertisment

एचटेट परीक्षा में 95 फीसदी से ज्यादा भावी अध्यापक फेल

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
एचटेट परीक्षा में 95 फीसदी से ज्यादा भावी अध्यापक फेल
Advertisment
भिवानी। (कृष्ण सिंह) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board), भिवानी द्वारा 05-06 जनवरी, 2019 को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2018 (HTET Result) के लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 95 फीसदी से ज्यादा भावी अध्याक फेल हो गए। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) में महज 5.71 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) में मात्र 4.78 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) में सिर्फ 2.55 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
Advertisment
Haryana-Education-Board-2 पिछले दो सालों से भी कमतर रहा इस बार का परीक्षा परिणाम
परीक्षा परिणामों की आधिकारिक घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने प्रेसवार्ता में बताया कि परीक्षा में कुल 3,32,366 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 100478 पुरूष, 231885 महिलाएं एवं 03 ट्रांसजेंडर शामिल थे।
Result बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद रिजल्ट को लेकर जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित किए गए एचटेट के परीक्षा परिणामों ने शिक्षा की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जिस तरह से परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं उससे यही लगता है कि जिस कदर परीक्षार्थी फेल हुए हैं वे या तो नकल के भरोसे थे या फिर पूरी तैयारी नहीं की गई थी क्योंकि जिस तरह के प्रबंध नकल रोकने के लिए किए गए थे वो काफी पुख्ता थे। यह भी पढ़ें : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया ये रिजल्ट-
htet-exam prt ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi haryana-education-board pgt tgt eligibility-test result-out-haryana-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment