Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

हरियाणा बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

Written by  Arvind Kumar -- June 10th 2021 09:54 AM
हरियाणा बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा तथा वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की दसवीं कक्षा का परिणाम 11 जून को घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, 12वीं का परिणाम भी जल्द घोषित किया जाएगा। cisce-cancels-icse-class-10-board-exams-class-11-to-begin-online-at-earliest-result-laterकंवरपाल ने कहा कि कोविड-19 के चलते पैदा हुए मौजूदा हालात में स्कूल खोलना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी न तो बच्चे स्कूल आने के लिए तैयार हैं और न ही उनके अभिभावक स्कूल भेजने के लिए। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर निश्चित तौर पर इसके बारे में विचार किया जाएगा। यह भी पढ़ें– राम रहीम की पैरोल पर अंशुल छत्रपति ने उठाए सवाल यह भी पढ़ें– टीएमसी सांसद नुसरत जहां बोलीं- निखिल जैन से ‘वैध’ नहीं शादी Punjabi is the second language of Haryana and will remain the same says education Minister Kanwarpal Gujjar उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र में पर्यटन के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों की भी अपार संभावनाएं हैं और इसके लिए लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। पैरा-ग्लाइडिंग शुरू करने पर विचार किया जा रहा है जबकि हॉट एयर बैलून के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति लेने के आवश्यकता है। CISCE Cancels ICSE Class 10 Board Exams: Class 11 to Begin Online 'at earliest', Result Laterउन्होंने कहा कि हमारे पास साइकिल ट्रैकिंग व पैदल ट्रैकिंग के लिए पर्याप्त जगह है और यहां एक-दो दिन से लेकर एक सप्ताह तक की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में पैदा होने वाले अनाज को लेकर लोगों में काफी क्रेज होता है। इसलिए यहां आर्गेनिक खेती शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।  


Top News view more...

Latest News view more...