Advertisment

अभय चौटाला बोले- सरकार की नीति और नीयत आज भी किसान विरोधी

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
अभय चौटाला बोले- सरकार की नीति और नीयत आज भी किसान विरोधी
Advertisment
चंडीगढ़। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार पर जोरदार हमला किया है। पराली न जलाने वाले किसानों को 100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि देने के लिए शर्त रखने पर अभय चौटाला ने अफसोस जताया और कहा कि सरकार की नीयत और नीति में खोट है। अभय चौटाला ने बताया कि सरकार द्वारा जो निर्णय लिया है उसमें प्रोत्साहन राशि केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जो किसान 5 एकड़ तक भूमि के मालिक हैं तथा जो 6 नवम्बर से 15 नवम्बर तक अपनी गैर-बासमती धान मंडियों में बेचेंगे।
Advertisment
inld (1) अभय चौटाला बोले- सरकार की नीति और नीयत आज भी किसान विरोधी अभय चौटाला ने कहा कि वास्तव में सर्वोच्च न्यायालय का आशय यह था कि किसानों को पराली न जलाने पर प्रोत्साहन राशि सभी किसानों को दी जाए। इस प्रकार यह प्रोत्साहन राशि उन सभी छोटे किसानों को दी जानी चाहिए जिन्होंने अपनी धान इस सीजन में जब से सरकारी खरीद शुरू हुई है, बेची है तथा अपनी पराली नहीं जलाई है तथा उसका प्रबंधन किया है। क्योंकि स्वाभाविक तौर पर जिन किसानों ने पराली नहीं जलाई है, उन्हें पराली प्रबंधन पर आवश्यक खर्च करना पड़ा है। यह भी पढ़ेंये हैं हरियाणा सरकार के संभावित मंत्री, कल लेंगे शपथ वहीं इनेलो नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार के ऐसे निर्णर्यों से स्पष्ट होता है कि किसानों के प्रति सरकार की नीति और नीयत पहले की तरह आज भी किसान विरोधी ही है। इस सरकार की नीति व नीयत किसानों के लिए सकारात्मक नहीं है, यही वजह है कि किसानों की स्थिति दयनीय बनी हुई है क्योंकि न तो आज तक स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लाभकारी समर्थन मूल्य दिया गया है तथा न ही फसलों की खरीद का ठीक से प्रबंधन किया गया है जिस कारण बासमती वैरायटी तथा कपास के भाव इस सीजन में बुरी तरह पिट रहे हैं। —PTC News—-
farmer haryana-latest-news abhay-chautala ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi haryana-government-policy
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment