Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा सरकार ने एक साल तक नई गाड़ियां खरीदने पर लगाई रोक

Written by  Arvind Kumar -- April 30th 2020 07:58 PM
हरियाणा सरकार ने एक साल तक नई गाड़ियां खरीदने पर लगाई रोक

हरियाणा सरकार ने एक साल तक नई गाड़ियां खरीदने पर लगाई रोक

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक परिवहन के लिए बसों तथा एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन सहित आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को छोड़कर, कार और जीप सहित नए वाहनों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि यदि नई कार या जीप की अत्यधिक आवश्यकता है तो ऐसे वाहनों की खरीद करने के बजाये उन्हें आउटसोर्सिंग या किराए पर लिया जाएगा। [caption id="attachment_403733" align="aligncenter" width="700"]Haryana government prohibits buying new vehicles for one year हरियाणा सरकार ने एक साल तक नई गाड़ियां खरीदने पर लगाई रोक (File Photo)[/caption] वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में नगर निगम फरीदाबाद की 18 एकड़ भूमि तीन करोड़ रुपये प्रति एकड़ के वर्तमान कलेक्टर रेट और 120 रुपये प्रति वर्ग गज के विकास शुल्क के साथ जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वाईएमसीए), फरीदाबाद को आवंटित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे नगर निगम, फरीदाबाद को लगभग 56 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...