
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सूबे के ऐसे प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया है, जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 25 से कम है। इस फरमान के तहत प्रदेश के करीब 96 सरकारी प्राइमरी स्कूल बंद हो जाएंगे। इनमें पढ़ रहे बच्चों को एक किलोमीटर के दायरे में दूसरे स्कूल में एडजस्ट करने की बात सरकार ने कही है।

वहीं छात्रों के अलावा भी स्कूल के स्टाफ को भी आसपास के स्कूलों में एडजस्ट करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग के इस फैसले का टीचरों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसके विरोध में तो राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक जून को कैथल में राज्यस्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड केस : ईडी ने पंचकूला स्थित प्रॉपर्टी को किया जब्त