Advertisment

हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल

author-image
Arvind Kumar
New Update
हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल
Advertisment
झज्जर। (प्रवीण अहलावत) एक तरफ तो
Advertisment
हरियाणा सरकार दावा कर रही है कि 72 घंटों में किसानों की फसल का पैसा सीधे उनके खाते में आएगा और दूसरा सरकार हर किसान का दाना दाना खरीदेगी, इन दोनों दावों की झज्जर में पोल खुलती हुई नजर आ रही है। publive-imageझज्जर में किसानों को अनाज मंडी में बाजरे की फसल बेचे हुए कई दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसान परेशान हैं कि उनके खातों में उनकी फसल के पैसे नहीं आए हैं और वह लगातार शिकायत देकर भी थक चुके हैं। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
बाइडन का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए क्या मायने रखता है? Crop Purchasing Haryana हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल किसानों के मुताबिक अगर उनकी फसल का पैसा समय पर नहीं आया तो उनके लिए बेहद संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अब उन्हें आगामी गेहूं की फसल की बिजाई की भी तैयारी करनी है लेकिन उनके पास पैसा नहीं है। publive-image
Advertisment
Crop Purchasing Haryana हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल वहीं एक अन्य किसान के मुताबिक उन्होंने तकरीबन 10 एकड़ में बाजरे की फसल लगाई थी जो कि तकरीबन 200 क्विंटल बैठती है लेकिन ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद भी आज तक उनके पास मैसेज नहीं आया है। यह भी पढ़ें- हरियाणा: शादियों का ‘शौकीन’ NRI दूल्हा गिरफ्तार Crop Purchasing Haryana हरियाणा सरकार के दावों की झज्जर में खुली पोल आपको बता दें कि 14 तारीख के बाद सरकार बाजरे की खरीद बंद कर देगी और ऐसे में यदि किसानों के पास मंडियों में फसल लेकर आने का मैसेज नहीं आता तो किसानों को मजबूरन प्राइवेट हाथों में सस्ते दामों पर अपनी फसल बेचने की पड़ेगी। -
haryana-government haryana-farmer-protest crop-purchasing-haryana farmer-crop-money
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment